तेज प्रताप विवाद पर सियासी घमासान: BJP और JDU ने लालू परिवार को घेरा, कहा- '3 जिंदगियां...'
Tej Pratap Controversy: बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने इस पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लालू परिवार को आड़े हाथों लिया. वहीं जेडीयू नेता नीरज सिंह ने भी इस मामले में गंभीर सवाल खड़े किए.

Political Leader Statement: राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी के भीतर जारी पारिवारिक और राजनीतिक घमासान अब विपक्षी दलों के निशाने पर आ गया है. तेज प्रताप यादव के जरिए अनुष्का यादव के साथ प्रेम संबंध का दावा करने और उसके बाद लालू प्रसाद यादव के तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित किए जाने के मामले ने सियासी पारा चढ़ा दिया है.
बीजेपी सांसद का तीखा हमला
बेतिया से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने इस पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लालू परिवार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “लालू यादव ने यादव समाज में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए तेज प्रताप और अनुष्का के संबंधों को जानते हुए भी दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से शादी करवाई. इस तरह एक नहीं, बल्कि तीन जिंदगियों को बर्बाद किया गया है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐश्वर्या राय को “मुखगुड़िया” की तरह उनके घर में रखा गया. यह शादी साजिश के तहत केवल दहेज और राजनीतिक प्रतिष्ठा के लालच में की गई थी. जब तेज प्रताप और अनुष्का का रिश्ता सामने आ गया और तलाक फाइनल नहीं हुआ, तो कानूनी जोखिम से बचने के लिए अब तेज प्रताप को बाहर कर दिया गया है.
संजय जायसवाल ने लालू-राबड़ी पर कठोर शब्दों में हमला करते हुए कहा, “बिहार की बेटी को जलील कर घर से निकाला गया. आज जब मामला सार्वजनिक हो गया, तो तेज प्रताप को निष्कासित कर नैतिकता का दिखावा किया जा रहा है, लेकिन भगवान और अदालत के दरबार में लालू-राबड़ी को इस अपराध की सज़ा जरूर मिलेगी.”
जेडीयू नेता नीरज सिंह का बयान
वहीं जनता दल यूनाइटेड के नेता नीरज सिंह ने भी इस मामले में गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, “लालू यादव जी, आपका सम्मान है, लेकिन जब ऐश्वर्या राय के साथ दुर्व्यवहार हुआ, तब आपका जमीर क्यों नहीं जागा? ”उन्होंने आगे कहा कि अब जब ऐश्वर्या ने संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग उठाई है और तलाक फाइनल नहीं हुआ है, तो तेजप्रताप को निष्कासित किया जा रहा है. यह सिर्फ 2025 के चुनावी नैरेटिव को नियंत्रित करने की रणनीति है. नीरज सिंह ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “कानूनी तलाक नहीं हुआ है, तो अनुष्का का भी जीवन बर्बाद हो रहा है और ऐश्वर्या राय का भी. बिहार की बेटियों का श्राप इस परिवार को लगेगा.”
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप के मामा साधु यादव ने किए कई बड़े खुलासे, 'सिर्फ अनुष्का ही नहीं कई लड़कियों...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















