'घर में ही दुश्मन'! आरजेडी से निकाले जाने पर बोले तेज प्रताप, जनता देगी जवाब
Bihar Politics: तेज प्रताप ने पहली बार कबूल किया कि अनुष्का संग वायरल हुई तस्वीर उन्होंने ही पोस्ट की थी. कहा- प्यार किया, कोई गलती नहीं की. इसी पोस्ट के बाद उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निकाला गया.

Tej Pratap Yadav Controversy: बिहार की सियासत में हलचल मचा देने वाले लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आखिरकार उस विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चुप्पी तोड़ दी है, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. एक इंटरव्यू में तेज प्रताप ने न सिर्फ यह स्वीकार किया कि अनुष्का के साथ तस्वीर उन्होंने ही पोस्ट की थी, बल्कि यह भी कहा कि प्यार किया है, कोई अपराध नहीं किया.
तेज प्रताप ने साफ कहा, 'अनुष्का के साथ जो तस्वीर सोशल मीडिया पर आई थी, वह मेरी ही पोस्ट थी. मैंने ही डाली थी. प्रेम की कीमत चुकानी पड़ती है, लेकिन इसमें कोई गुनाह नहीं है.' तेज ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को अब पीछे छोड़ना चाहते हैं और अब उनका पूरा ध्यान बिहार की राजनीति और जनता की सेवा पर है.
पार्टी से निकाले जाने का दर्द छलका
तेज प्रताप यादव को इस पोस्ट के बाद पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. साथ ही परिवार ने भी उनसे दूरी बना ली थी. इंटरव्यू में तेज ने पार्टी के इस फैसले पर तो सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका दर्द उनके शब्दों में साफ नजर आया. उन्होंने कहा, 'जो बीत गया, उस पर बात नहीं करना चाहता. अब आगे का सोच रहा हूं.'
कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता
तेज प्रताप ने आत्मविश्वास के साथ कहा, 'पार्टी से निकाला जा सकता है, लेकिन मुझे जनता के दिल से कोई नहीं निकाल सकता. चुनाव के समय जैसी स्थिति होगी, देखा जाएगा. फिर से पार्टी में जरूर लौटूंगा.' उन्होंने यह भी कहा कि वह बिहार की जनता के लिए यात्रा निकालने की योजना बना रहे हैं, जिसका नाम उचित समय पर तय किया जाएगा.
दुश्मनों की ओर इशारा: 'घर में भी हो सकते हैं'
तेज प्रताप ने अपने बयान में यह भी कहा कि उनके दुश्मन हर जगह मौजूद हैं. "दुश्मन पग-पग पर हैं, दुश्मन घर में भी हो सकते हैं." उन्होंने कहा कि जनता ही उनके दुश्मनों को जवाब देगी. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह बयान राजनीतिक और पारिवारिक मतभेदों की ओर इशारा करता है.
तेज प्रताप ने साफ किया कि वह राजनीति से दूर नहीं हैं. 'मेरी भूमिका जनता तय करेगी. मैं लगातार लोगों के बीच जा रहा हूं. मेरे पिता ही मेरे लिए सर्वोपरि हैं. बिहार चुनाव में जरूर लड़ूंगा.'
टॉप हेडलाइंस

