'चाचा के राज में दारू बंद है, अगर गांजा फूंकना है तो...', नशे पर ज्ञान देते पीके का वीडियो वायरल
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो लोगों से कह रहे हैं कि 11 तारीख तक धीरज बनाकर रखना है. दारू बंद है तो लिट्टी चोखा के बाद गांजा का सेशन मत चला दीजिएगा.

Prashant Kishor Viral Video: राजधानी पटना में शुक्रवार को जन सुराज की एक बड़ी रैली आयोजित की गई. रैली को लेकर प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जन सुराज लंबे समय से तैयारी कर रही थी. इस दौरान अब प्रशांत किशोर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीके रैली की तैयारी से पहले जनसुराजियों को ज्ञान दे रहे हैं. यह ज्ञान गांजा फूंकने को लेकर है. हालांकि एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
'11 तारीख तक धीरज बनाकर रखना है'
इस वीडियो में प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि "शरीर से मजबूत रहिएगा, दिमाग सचेत रहेगा. तभी 11 तारीख को ठोका जाएगा. 11 को ठोकना है. आज रात को नहीं ठोकना है. रात भर ग्रामीणों के साथ बैठकर गांजा मत फुंकिएगा. चाचा का राज है. दारू बंद है तो लिट्टी चोखा के बाद गांजा का सेशन मत चला दीजिएगा. इतना अनुशासन जरुर रखिएगा कि अगर गांजा फूंकना भी है तो 11 तारीख तक धीरज बनाकर रखना है. ऐसे तो गंजा किसी को नहीं फूंकना है."
वहीं शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने अपनी जन सुराज की बदलाव रैली में कहा, "जन सुराज का परिवार इतना बड़ा है कि एक साथ अगर उन्हें आना है तो गांधी मैदान में ही बैठना पड़ेगा. बैठक का नाम बदलाव रैली है. दो साल तक मैं पैदल चला हूं उसमें मैनें सबसे ज्यादा बदलाव शब्द सुना है."
प्रशांत किशोर ने बदलाव रेली में क्या कहा?
प्रशांत ने आगे कहा कि बिहार में हर आदमी बदलाव चाहता है. एक नया राजनीतिक विकल्प चाहता है. जन सुराज का काम करने का तरीका दूसरे दलों से अलग है. हमारे कार्यकर्ता अनुशासित तरीके के आकर कार्यक्रम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आम लोगों को तकलीफ ना हो. बता दें कि अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पीके की रैली से ज्यादा उनके गांजा वाले बयान पर ज्यादा सुन रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, कन्हैया कुमार बोले- लाठी नहीं... नौकरी दो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















