Gaya Murder: गया के इमामगंज में फाइनेंसकर्मी की हत्या, रोहतास का रहने वाला था युवक, मौके से 2 बाइक जब्त
Gaya News: माना जा रहा है कि फाइनेंसकर्मी के साथ लूटपाट की गई होगी. विरोध करने पर उसे बदमाशों ने गोली मार दी होगी. इमामगंज थाना क्षेत्र के बसेता गांव के पास की घटना है.

Gaya News: गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के बसेता गांव के पास एक फाइनेंसकर्मी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बीते गुरुवार (13 फरवरी) की शाम की है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में की गई है. युवक रोहतास के तिलमा गांव का रहने वाला था. हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हुई है. पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है. हत्या की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
लूटपाट की नीयत से मारी गई होगी गोली
हत्या के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि फाइनेंसकर्मी के साथ लूटपाट की गई होगी. विरोध करने पर उसे बदमाशों ने गोली मार दी होगी. हालांकि जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा. अगर लूट हुई है तो कितने पैसे थे, बदमाशों को कैसे पता चला, यह सब जांच के बाद पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि फाइनेंसकर्मी डुमरिया से लौट रहा था. इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई है.
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना के बाद मौके पर इमामगंज थाना की पुलिस पहुंची. मौके से पुलिस ने दो बाइक को जब्त किया है. शव सड़क किनारे खेत में पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. शव को देखने से लग रहा था कि गोली युवक के सीने में सामने से मारी गई है.
सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस
इस पूरे मामले में इमामगंज के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शराब की बोतल और ग्लास भी बरामद किया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- 18 साल से अधिक है उम्र फिर भी फ्री में होगा दिल में छेद वाले मरीजों का इलाज, नीतीश सरकार का ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















