Bihar Politics: बिहार के 10 हजार पुलों की सर्वे रिपोर्ट देख विजय सिन्हा क्यों भड़के? निशाने पर रहे तेजस्वी यादव
Bridge Collapse in Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि पुल गिरने की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव पर है जो उस समय पथ निर्माण मंत्री थे. साथ ही लालू-राबड़ी राज पर भी निशाना साधा.
Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए सोमवार को पुल के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग के अंदर मात्र एक अगुवानी पुल गिरा. उस समय तेजस्वी यादव ही पथ निर्माण मंत्री थे और जो भी पुल गिरे वे ग्रामीण कार्य विभाग या जिला परिषद के तरफ से बनवाया गया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने पथ निर्माण मंत्री बनते ही 10000 से ज्यादा पुल पुलिया का सर्वे करवाया जिसमें लगभग 400 के लगभग ऐसे पुल पुलिया निकले हैं जो कहीं ना कहीं आज उनकी आयु समाप्त हो चुकी है. 50 से 60 वर्ष पहले के हैं. इस पर निर्देश दिए कि सभी पर बोर्ड लगाया जाए.
बनाई जा रही है अनुरक्षण नीति- विजय सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि काफी पुराने पुल की आयु समाप्त हो चुकी है. वैसे पुल पर हेवी वाहन ले जाएंगे. सब जगह बोर्ड लगाए गए. लोग ऐसे मामले में बदनामी करेंगे. पुराने पुल को लेकर सर्वे कराने का निर्देश दिए गए और अनुरक्षण नीति बनाई जा रही है. वहीं, तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे आज विपक्ष में हैं, लेकिन उस समय सत्ता में थे वह यह सब काम नहीं कर पाए और आज उसी का परिणाम है.
#WATCH अयोध्या: बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "...जानकारी प्राप्त कर लो आपके(तेजस्वी यादव) माता-पिता के कार्यकाल के ज्यादा पुल गिर रहे हैं लेकिन अब नहीं गिरेंगे क्योंकि बिहार सरकार अनुरक्षण नीति लाने जा रही है।" pic.twitter.com/jsjCEYZQZw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2024
तेजस्वी यादव पर बोला हमला
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आप ही के पीरियड में जो पुल पुलिया गिर रहा है. 20 साल 25 साल पहले के वे पुल हैं और उस समय सत्ता में आरजेडी के ही लोग तो थे. उनके माता-पिता ही तो मुख्यमंत्री थे. फाइल भी मांगा हूं कि जो पुल-पुलिया की आयु अगर जो 35 साल से 50 की साल है वह फाइल निकालो और जो उस समय के संवेदक या इंजीनियर थे उसकी भी जिम्मेदारी होगी कि पूरी क्षमता भर इसका उपयोग क्यों नहीं हुआ? कारण क्या रहा? लेकिन कोई जवाब नहीं है.
आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का काम लोगों को बरगलाने का है. हमने कहा कि आपके माता-पिता के समय के पुल-पुलिया ज्यादा गिर रहे हैं, लेकिन अब नहीं गिरेगा. बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अनुरक्षण नीति हम लाने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Festival Special Train: दिवाली-छठ पर बिहार आने वाले ध्यान दें! वंदे भारत से लेकर तेजस तक चलेगी, देखें लिस्ट