Festival Special Train: दिवाली-छठ पर बिहार आने वाले ध्यान दें! वंदे भारत से लेकर तेजस तक चलेगी, देखें लिस्ट
Dilwai Chhath Special Train: दिवाली और छठ पर हर साल होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. ऐसे में कई स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की गई है.
Puja Special Train: दिवाली और छठ के समय बिहार आने वाले यात्रियों को हर साल परेशानी होती है. हर साल रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है ताकि लोगों को दिक्कत ना हो. हर साल होने वाली भीड़ को देखते हुए इस बार भी बिहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. स्पेशल ट्रेनों में वंदे भारत और तेजस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों से भी यात्री सफर कर सकेंगे.
पटना और दिल्ली के बीच 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस और 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल चलेगी. इसके अलावा डीडीयू-पटना-मोकामा के रास्ते नई दिल्ली से बरौनी और जयनगर के लिए एक-एक जोड़ी विशेष ट्रेनें चलेंगी. नीचे देखिए पूरी लिस्ट.
पटना और नई दिल्ली के बीच चलेगी ये ट्रेन
02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस: यह पूजा स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर, 01, 03 और 06 नवंबर को नई दिल्ली से सुबह 08.25 बजे खुलेगी. उसी दिन रात में 20.00 बजे यह पटना पहुंच जाएगी. वापसी में यह गाड़ी (02251) 31 अक्टूबर, 2, 4 एवं 7 नवंबर को पटना से सुबह 07.30 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.
02248/02247 नई दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस: नई दिल्ली से यह ट्रेन 29 एवं 31 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर को सुबह 08.25 बजे खुलेगी. उसी दिन यह ट्रेन 20.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी (02247) पटना से 30 अक्टूबर, 1, 3 एवं 6 नवंबर को पटना से शाम के 07.30 बजे खुलेगी. उसी दिन यह गाड़ी शाम के 19.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
02250/02249 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट 24 और 31 अक्टूबर को दिल्ली से रात 23.55 खुलकर अगले दिन शाम 16.40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी (02249) 25 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को पटना से शाम 17.50 बजे खुलेगी और अगले दिन 11.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल
गाड़ी संख्या 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 27, 30 अक्टूबर, 2 एवं 5 नवंबर को नई दिल्ली से 14.20 बजे पटना, मोकामा रुकते हुए 11.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन (04053) 28 एवं 31 अक्टूबर, 3 एवं 6 नवंबर को बरौनी से 12.30 बजे खुलेगी और मोकामा, पटना रुकते हुए अगले दिन 09.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
04052 नई दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 26, 29 अक्टूबर, 1 एवं 4 नवंबर को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते दरभंगा रुकते हुए 15.40 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन (04051) 27 और 30 अक्टूबर, 2 एवं 5 नवंबर को जयनगर से 18.00 बजे खुलेगी. यह गाड़ी दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी रुकते हुए अगले दिन 00.30 बजे मोकामा, 02.25 बजे पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज एवं गोविंदपुरी रुकते हुए 18.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी! अब मरीन ड्राइव पर लें बस का आनंद, जानिए क्या होगा रूट