Patna Fire: पटना में वाहन से भरे ट्रक में लगी आग, कई बाइक्स जलकर राख
Fire In Truck: पटना में बाइक कंपनी से गोदाम में अनलोड होने के लिए आई थी, लेकिन अनलोड होने से पहले ही ट्रक में आग लग गई और ट्रक समेत सभी बाइक जलकर राख हो गई.

Patna News: राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के पास एक ट्रक में भीषण आग लग गई. इससे ट्रक पर लदी 24 नई बाइक जलकर राख हो गईं. इस घटना में ट्रेलर का ड्राइवर भी बुरी तरह झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है.
आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग आग बुझाने में जुट गए. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस आग में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. दमकल की छह गाड़ियों ने आग बुझाई, हालांकि इससे पहले 80-90 बाइक जलकर राख हो गई.
ट्रक समेत सभी बाइक जलकर हुई राख
बताया जाता है कि जिस जगह आग लगी वह बाइक का गोदाम है. कंपनी से बाइक गोदाम में अनलोड होने के लिए आई थी, लेकिन अनलोड होने से पहले ही ट्रक में आग लग गई और ट्रक समेत सभी बाइक जलकर राख हो गई. छह दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. कुछ लोगों का मानना है कि वाहन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर टेढ़ी पुल के पास से बाइकों से भरा एक ट्रेलर ट्रक गुजर रहा था. इसी दैरान अचानक ट्रक से धुआं निकला और आग लग गई. आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फिर इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी.
ये भी पढ़ें: 'यह मुलाकात...', दक्षिण कोरिया में किससे मिले जेडीयू नेता संजय झा?, जिसे बता रहे खास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















