'यह मुलाकात...', दक्षिण कोरिया में किससे मिले जेडीयू नेता संजय झा?, जिसे बता रहे खास
Sanjay Jha met Charlie: जेडीयू नेता संजय झा सियोल में एक खास शख्स से मिले, जो ठेठ बिहारी अंदाज में बात करते हैं. उनके ठेठ बिहारी अंदाज के लिए 'कोरियाई बिहारी' भी कहा जाता है.

Sanjay Jha Post: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जेडीयू नेता संजय झा (Sanjay Jha) ने बुधवार को सियोल (दक्षिण कोरिया) में यूट्यूबर येचन सीलीनी चार्ली से मिले. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी. पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'यह मुलाकात कुछ अलग और खास थी!' इसके साथ उन्होंने वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वो चार्ली से आतंकवाद के बारे में बातचीत कर रहे हैं.
संजय झा पोस्ट कर क्या लिखा?
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संजय झा ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, मुझे सियोल (दक्षिण कोरिया) में यूट्यूबर येचन सी ली नी चार्ली से मिलकर खुशी हुई, जिन्हें उनके ठेठ बिहारी अंदाज के लिए 'कोरियाई बिहारी' भी कहा जाता है. चार्ली बचपन में अपने माता-पिता के साथ पटना चले गए और वहीं पले-बढ़े." इस अनौपचारिक बातचीत में चार्ली का ठेठ बिहारी अंदाज देखने को मिला.
यह मुलाकात कुछ अलग और खास थी! 🤩
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 28, 2025
सियोल (दक्षिण कोरिया) में यूट्यूबर Yechan C. Lee उर्फ Charlie, जो अपने ठेठ बिहारी अंदाज के लिए 'कोरियाई बिहारी' के नाम से भी जाने जाते हैं, से मिल कर खुशी हुई। चार्ली बचपन में अपने माता-पिता के साथ पटना आ गये थे और यहीं पले-बढ़े।
देखें, एक झलक👇 pic.twitter.com/XSABsMyvCv
जो वीडियो संजय झा ने पोस्ट की है, उसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात को चार्ली ने अद्भुत बताया है. वीडियो में वो कह रहे हैं, आज हमें भारतीय संसद से मिलने के लिए बुलाया गया है. हम 'नर्वस' हो रहे थे कि आखिर वो हमसे क्यों मिलना चाहते हैं?" वहीं यूट्यूबर चार्ली ने जेडीयू नेता से पूछा कि कोरिया आकर कैसा लग रहा है. इस पर सांसद ने कहा कि अच्छा लग रहा है, पहली बार कोरिया आया हूं.
संजय झा ने भी चार्ली से की बातचीत
वहीं संजय झा ने भी चार्ली से पूछा, मधुबनी गेल रहली है? इस पर चार्ली तुरंत कहते हैं, हां, गेल रहली है, दही चूड़ा मेरा फेवरेट है सर. फिर संजय झा कहते हैं, चेहरा नहीं लेकिन लहजा पूरा बिहार का है. आपको बता दें, जेडीयू नेता संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में दक्षिण कोरिया की यात्रा पर गया है, जहां पाकिस्तान परस्त आतंकवाद के बारे में बात की गई. दक्षिण कोरिया भारत की तरह सुरक्षा परिषद का सदस्य है.
ये भी पढ़ें: Nalanda Police Raid: नालंदा में पूर्व जेडीयू नेताओं के ठिकानों पर पुलिस का छापा, अवैध हथियार मिलने की आशंका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























