BJP Meeting: बिहार के 3 करोड़ प्रवासी वोटरों पर BJP की नजर, पार्टी दफ्तर में बैठक कर रणनीति तैयार
Bihar Elections: बिहार के करीब डेढ़ सौ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. 150 नेताओं को प्रभारी बनाया गया है. ये नेता देश के अलग-अलग जिलों में जाकर प्रवासी बिहारियों से संपर्क करेंगे.

Bihar Elections 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सत्ता पक्ष समेत विपक्षी गठबंधन भी चुनावी तैयारियों को धार देने में जुटा है. चुनाव को लेकर बीजेपी बड़ी रणनीति पर काम कर रही. करीब तीन करोड़ बिहार के प्रवासी वोटरों पर एनडीए की नजर है. इसी को लेकर मंगलवार को पटना बीजेपी दफ्तर में बैठक आयोजित की गई.
प्रवासी वोटरों को साधने के लिए रणनीति
इस मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग व दुष्यंत गौतम, बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. प्रवासी वोटरों को साधने के लिए बीजेपी रणनीति बना रही है. देश भर में करीब तीन करोड़ बिहार के प्रवासी वोटर हैं. उनसे संपर्क साधा जाएगा. बिहार आने, मतदान करने की अपील की जाएगी. करीब 150 जिलों को चिह्नित किया गया है.
इसके लिए बिहार के करीब डेढ़ सौ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. 150 नेताओं को प्रभारी बनाया गया है, जो देश के अलग-अलग जिलों में जाकर प्रवासी बिहारियों से संपर्क करेंगे. चुनाव में बिहार आकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. प्रभारियों को अलग-अलग राज्यों में भेजकर सामान्य कारोबारी प्रभावशाली बिहारियों का डेटा तैयार किया जाएगा. बता दें यह पूरी मुहिम एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का हिस्सा है. इसे लेकर बीजेपी ने पहले ही 28 राज्यों का प्रभारी नियुक्त किया था.
बिहार में एनडीए एकजुट और मजबूत
बता दें करोड़ों की संख्या में बिहार से बाहर बिहारी प्रवासी रहते हैं और उसमें अधिकांश बिहार के वोटर हैं, जो चुनाव में कई बार अहम भूमिका निभाते हैं. अब इस तरह की बीजेपी की रणनीति से एनडीए को आगामी विधानसभा चुनाव में कितना लाभ होगा यह समय बताएगा. फिलहाल बिहार में एनडीए एकजुट और मजबूत नजर आ रहा है. बिहार में अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें: 'ये रूटीन प्रैक्टिस है...', जिलों में मॉक ड्रिल कराए जाने को लेकर बिहार के मंत्री संतोष कुमार का बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























