'ये रूटीन प्रैक्टिस है...', जिलों में मॉक ड्रिल कराए जाने को लेकर बिहार के मंत्री संतोष कुमार का बयान
Mock Drills: जिलों में मॉक ड्रिल करने का फैसला पर श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ये रूटीन प्रैक्टिस है. ऐसा नहीं है कि मॉक ड्रिल हो रहा है, तो कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे कोई बड़ी मुश्किल हो.

Patna News: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभर रहे नए और जटिल खतरों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से 7 मई को मॉक ड्रिल करने का फैसला लिया है. इस लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा गया ह, जिसमें कहा गया है कि आम लोगों को हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सभी उपायों को बताया जाए.
क्या बोले श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह?
इस बीच बिहार के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के केंद्र के आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये रूटीन वर्क है. ऐसा नहीं है कि मॉक ड्रिल हो रहा है, तो अभी कुछ होने वाला है. हमें अपनी आंतरिक सुरक्षा के लिए ये करना चाहिए. ये अच्छा के हमारे नागरीकों को इसकी प्रैक्टिस दी जाए ताकि उन्हें किसी भी परिस्थिति का सामना करने में दिक्कत ना आए, जो बॉर्डर इलाके में लोग रह रहे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए ये जरूरी है.
पटना, बिहार: नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के केंद्र के आदेश पर मंत्री संतोष कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया दी pic.twitter.com/91h9xSz0kc
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 6, 2025
नागरिकों की सुरक्षा के लिए की जाएगी प्रैक्टिस
बता दें कि मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाना, नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना और बंकरों और खाइयों की सफाई करना शामिल है. बिहार में पटना, पूर्णिया, कटिहार, बरौनी (बेगूसराय) में मॉक ड्रिल होगा. सिर्फ पटना में ही 80 जगहों पर सायरन बजेंगे. राजधानीपटना बुधवार को शाम सात बजे से मॉक ड्रिल होगा.
ये भी पढ़ें: पटना में 7 मई को 7 बजे से होगी ब्लैक आउट मॉक ड्रिल, डीएम चंद्रशेखर का ऐलान
Source: IOCL






















