इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की कार्रवाई के बाद अब आर्चर को लेकर आई है बड़ी जानकारी
जोफ्रा आर्चर का दूसरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वह अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से जुड़ने को तैयार हैं.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 जुलाई को खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए राहत की खबर है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का दूसरा कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आ गया है, जिसके बाद अब वो टीम से वापस जुड़ सकते हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी जानकारी दी.
बता दें कि बायो सिक्योर प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने के बाद जोफ्रा आर्चर को मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर कर दिया गया था. जोफ्रा आर्चर को बायो सिक्योर प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने के कारण सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. आर्चर ने इसके लिए माफी भी मांगी थी. दरअसल, वह पहले टेस्ट मैच के बाद साउथैम्पटन से सीधे अपने घर चले गए थे जो बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, तेज गेंदबाज आर्चर ओल्ड ट्रेफर्ड में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान क्वारंटीन थे. उनके दो टेस्ट किए गए और दोनों टेस्ट निगेटिव आने के बाद वह अब टीम से जुड़ने को तैयार हैं. 25 वर्षीय तेज गेंदबाज आर्चर इंग्लैंड की टीम की तरफ से 8 टेस्ट मैचों में 33 विकेट हासिल कर चुके हैं.
बता दें कि इस वक्त दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए इंग्लिश टीम ने 113 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. अब दोनों टीमों की नजरें अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने टिकी होंगी. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मैनेचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुक्रवार से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:
जानिए पहले एशिया कप और अब टी-20 वर्ल्ड कप के रद्द होने से कैसे IPL का रास्ता हुआ साफ
Source: IOCL





















