WI Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिली एक और करारी हार, वेस्टइंडीज ने 4-1 से जीती टी20 सीरीज
WI Vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई इस सीरीज को बेहद अहम माना जा रहा था. वेस्टइंडीज ने 4-1 से सीरीज जीतकर दिखा दिया कि यह टीम टी20 फॉर्मेट में कितनी मजबूत है.
WI Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में 16 रन से जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम तकिा. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो इविन लुईस रहे और उन्हें अपनी 79 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.
वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरण ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लुईस ने 34 गेंदों पर 79 रन बनाये जिसमें नौ छक्के शामिल हैं. पूरण ने 18 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज ने आखिर में विकेट गंवाये लेकिन वह आठ विकेट पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा. पांच मैचों की सीरीज में यह वेस्टइंडीज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा.
इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम नौ विकेट पर 183 रन ही बना पायी. उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया. कप्तान आरोन फिंच ने 34, शानदार फार्म में चल रहे मिशेल मार्श ने 31 और मैथ्यू वेड ने 26 रन बनाये. फैबियन एलेन ने फिंच का लांग ऑन पर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका. वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट लिए.
वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवर्स में गंवाए विकेट
लुईस की शानदार पारी से वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय चार विकेट पर 168 रन था लेकिन उसने 25 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये. हेडन वाल्श जूनियर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा जिससे आस्ट्रेलिया को 200 रन का लक्ष्य मिला.
सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे एंड्रयू टाइ आस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट लिये. एडम जंपा और मिशेल मार्श ने दो-दो विकेट हासिल किये.
इन दोनों टीमों के बीच अब बारबाडोस में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. पहला मैच गुरुवार को होगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
Tokyo Olympic 2020: खेल गांव में मिला कोरोना वायरस का पहला मामला, आयोजकों ने की पुष्टि
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















