मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में क्यों नहीं मिला मौका? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी
Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था.

Why Mohammed Shami Not In IND vs ENG 1st T20I: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले पहले टी20 भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. मुकाबले में भारत की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव का यह फैसला चौंका देने वाला रहा. भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स को चुना गया था. मैच के बाद सूर्या ने बताया कि क्यों वह कोलकाता में खेले गए टी20 में तीन स्पिनर्स और सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज के साथ गए.
बताते चलें कि शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था, जो वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल था. वनडे विश्व कप के बाद शमी ने एड़ी की सर्जरी करवाई जिसके चलते वह लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे. नवंबर 2024 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट के जरिए पेशेवर क्रिकेट में वापसी की और अब भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार दिख रहे थे. लेकिन, कोलकाता टी20 में उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया.
मुकाबला जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्या ने बताया कि क्यों उन्होंने टीम में तीन स्पिनर्स के साथ जाने का फैसला किया. हालांकि सूर्य ने मुख्य रूप से इस बात को साफ नहीं किया कि उन्होंने शमी को प्लेइंग इलेवन में क्यों शामिल नहीं किया.
मैच के बाद बात करते हुए सूर्य ने कहा, "हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते थे, जब हम दक्षिण अफ्रीका में खेले तो हमने यही किया था. हार्दिक ने नई गेंद से बॉलिंग करने की जिम्मेदारी ली. इसलिए मुझे एक्स्ट्रा स्पिनर खिलाने में थोड़ी राहत मिली और तीनों ने शानदार काम किया."
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 132 रनों पर ऑल आउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें...
Source: IOCL

















