बाबर आजम या विराट कोहली, किसका बैट होता है ज्यादा महंगा? जानें दोनों की कीमत
Virat Kohli and Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम दोनों ही दुनिया के साथ-साथ अपने देश के भी बेहतरीन क्रिकेटरों में से हैं. कई बार दोनों के प्रदर्शन की तुलना भी की जाती है.
Virat Kohli and Babar Azam Bat Price: क्रिकेट जगत में जब बड़े बल्लेबाजों की बात आती है तो भारत के विराट कोहली के साथ-साथ पाकिस्तान के बाबर आजम का भी नाम लिया जाता है. दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने देशों के कप्तान भी रह चुके हैं और वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों किस बैट का इस्तेमाल करते हैं और इनके बैट की कीमत कितनी है? आज हम आपको विराट कोहली और बाबर आजम के बैट की कीमत और खूबियों के बारे में विस्तार से बताएंगे.
विराट कोहली का बैट और उसकी कीमत
अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी और दमदार शॉट्स के लिए मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एमआरएफ का स्टिकर लगे बैट का इस्तेमाल करते हैं. विराट कोहली के बैट की खासियत इसकी ग्रेन लाइन है. उनके बल्ले में आमतौर पर 8 से 12 ग्रेन होते हैं, जो इसे बेहद मजबूत और टिकाऊ बनाते हैं.
विराट कोहली के बैट का वजन करीब 1.15 किलोग्राम है, जो बल्लेबाजी के लिए आदर्श वजन माना जाता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बैट की कीमत भारतीय बाजार में करीब 27,000 रुपए बताई गई है. इसके अलावा कोहली का एमआरएफ के साथ 100 करोड़ रुपए का बड़ा करार है, जिसके तहत वह एमआरएफ का प्रचार करते हैं. यह करार 2017 में शुरू हुआ था और आठ साल तक चलेगा.
बाबर आजम का बैट और उसकी कीमत
दूसरी ओर, बाबर आजम ग्रे-निकोल्स हाइपरनोवा 1.3 क्रिकेट बैट का इस्तेमाल करते हैं. यह एक पुरानी और प्रतिष्ठित ब्रिटिश कंपनी है जो उच्च गुणवत्ता वाले क्रिकेट बैट और अलग-अलग क्रिकेट इक्विपमेंट बनाती है. बाबर के अलावा, दो और अहम पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और शान मसूद भी इसी बैट का इस्तेमाल करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में बाबर आजम के इस बल्ले की कीमत ब्रिटिश पाउंड में 449.99 पाउंड बताई जा रही है, जबकि अमेरिकी डॉलर में यह करीब 550.62 डॉलर के बराबर है. पाकिस्तानी रुपये में इस बल्ले की कीमत करीब 1,2,3,580 रुपए है. वहीं अगर इसे भारतीय रुपए में बदलें तो इसकी कीमत करीब 45,300 रुपए है. यह बल्ला न सिर्फ टिकाऊ है, बल्कि इसका डिजाइन और मटीरियल बल्लेबाज को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...