विजय हजारे ट्रॉफी: गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और बारिश की वजह से झारखंड को सेमीफाइनल में मिली जगह
विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्रट फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने महाराष्ट्र को आठ विकेट से हरा दिया. बारिश से बाधित इस मैच का नतीजा वीडेजी प्रणाली से निकाला गया.
बारिश से बाधित मुकाबले में झारखंड ने महाराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच का नतीजा वीजेडी प्रणाली के माध्यम से आया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र ने 42.2 ओवरों में 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में बारिश ने दो बार खलल डाली और ऐसे में झारखंड को पहले 47 ओवरों में 174 रनों का स्कोर हासिल करने का लक्ष्य मिला था.
हालांकि, दूसरी बार बारिश ने दखल दी. इसके बाद झारखंड को 34 ओवरों में 127 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 32.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
इससे पहले रोहित मोटवानी की 52 रनों की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 181 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसमें कप्तान राहुल त्रिपाठी की 47 रनों की पारी ने भी अहम भूमिका निभाई.
झारखंड के लिए इस पारी में अनुकूल रॉय ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं राहुल शुक्ला को तीन सफलताएं मिली. इसके अलावा, वरुण एरॉन ने दो और शाहबाज नदीम ने एक विकेट हासिल किया.
इसके बाद, झारखंड ने शाहशीम संजय राठौड़ की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी और कप्तान इशान किशन (28) और सौरभ तिवारी (नाबाद 29) की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर वीजेडी प्रणाली से मिले 127 रनों के लक्ष्य को हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
इस पारी में महाराष्ट्र के लिए श्रीकांत मुंधे और समाद फलाह ने एक-एक विकेट लिए.
Source: IOCL
















