Team India New Jersey: नागपुर वनडे के दौरान नई जर्सी में दिखेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानें क्या है इसमें खास
Team India New Jersey IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम नागपुर वनडे मैच के दौरान नई जर्सी में दिखेगी. कोहली और गिल समेत सभी खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आए हैं.

Team India New Jersey IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे के दौरान नई जर्सी में नजर आएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के खिलाड़ियों के लिए स्पेशल जर्सी तैयार करवाई है. जर्सी के कंधे पर तिरंगा बना हुआ है. यह जर्सी वीमेंस क्रिकेट टीम को पहले ही मिल गई थी. लेकिन मेंस क्रिकेट टीम अब नई जर्सी में नजर आएगी. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फोटो शेयर की है.
टीम इंडिया की जर्सी का मुख्य रंग नीला ही है. लेकिन इसे बहुत ही खास तरह से डिजाइन किया गया है. कंधे पर तिरंगा बनाया गया है. इसके ऊपरी हिस्से पर केसरिया और बीच में सफेद रंग को रखा गया है. इसके बाद कंधे के निचले हिस्से पर हरे रंग को रखा गया है. जर्सी में नीले रंग भी दो तरह के हैं. इसका अधिकतर हिस्सा हल्के आसमानी रंग का है. जबकि बॉर्डर लाइन को कहरे नीले रंग का रखा गया है.
टीम इंडिया की नई जर्सी में क्या-क्या है खास -
भारतीय टीम की नई जर्सी पुरानी जर्सी के मुकाबले कुछ अलग है. इसमें तिरंगे के डिजाइन को बदला गया है. इसके साथ ही इसका फैब्रिक भी कुछ अलग है. इसे बहुत ही खास तरह के कपड़े से तैयार किया गया है. इसको बनाते वक्त खिलाड़ियों के कम्फर्ट का खास खयाल रखा गया है. जर्सी के ऊपरी हिस्से पर बीसीसीआई का लोगो भी बना है. इस पर दो सितारे अंकित हैं. ये आईसीसी ट्रॉफी की निशानी हैं.
भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे तीन वनडे मैच -
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच नागपुर में गुरुवार को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला रविवार को कटक में आयोजित होगा. तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में 12 फरवरी को खेला जाएगा.
New threads 🧵
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
...And with that - Bright Smiles 😁💙#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Sgs1gG7rvf
यह भी पढ़ें : IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड ने नागपुर वनडे मैच के लिए घोषित की प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज की सालों बाद वापसी
Source: IOCL

















