पंत, बुमराह या राहुल नहीं अय्यर बन सकते हैं टेस्ट में नए कप्तान, सामने आई है चौंकाने वाली रिपोर्ट
पंत और बुमराह की फिटनेस सवालों के घेरे में है. राहुल खराब फॉर्म की वजह से नए कप्तान के तौर पर दावेदारी पेश नहीं कर पा रहे हैं.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी जाना तय माना जा रहा है. नए कप्तान के लिए चौंकाने वाला नाम सामने आया है. श्रेयस अय्यर को टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है. टेस्ट कप्तान बनने की रेस में अय्यर फिलहाल केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
अय्यर के पास टेस्ट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन बहुत सारी बातें हैं जो कि उनके हक में जा रही हैं. अय्यर ने अब तक खेले गए 10 टेस्ट मैचों में उम्दा बल्लेबाजी की है. इसके अलावा अय्यर ने आईपीएल में अपनी कप्तानी को साबित किया है. अय्यर की अगुवाई में 2020 में दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी.
जसप्रीत बुमराह का बार-बार चोटिल होना अय्यर की दावेदारी को मजबूत बना रहा है. ऋषभ पंत की वापसी कब होगी इस पर सवालिया निशान कायम है. इतना ही नहीं लंबे समय के बाद वापसी करने पर पंत पहले जैसा परफॉर्म कर पाएंगे इस पर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है. केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में काफी मौके मिल चुके हैं और वो उन्हें भुनाने में कामयाब नहीं हो पाए. इन वजहों के चलते भी सिलेक्टर्स नए चेहरे पर ही दांव लगा सकते हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी जाना तय
यह साफ हो गया है कि इस साल के अंत तक रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कमान संभालते हुए नज़र नहीं आएंगे. रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और अगले डब्लूटीसी फाइनल तक उनका खेल पाना मुमकिन नज़र नहीं आता है. रोहित शर्मा की फॉर्म और फिटनेस दोनों ही सवालों के घेरे में रहती है.
हालांकि अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के पास ही रहेगी. इसके बाद साल के अंत में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है. उस दौरे पर भारत को नया कप्तान मिलने की पूरी संभावना है. अय्यर फिलहाल चोटिल होने की वजह से बाहर हैं. एशिया कप में अय्यर की वापसी होने की संभावना जताई जा रही है. वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को वनडे और टी20 फॉर्मेट में नया कप्तान घोषित किया जा सकता है.
Source: IOCL

















