IND vs NZ: बेंगलुरु में सेंचुरी के बाद सरफराज का पहला रिएक्शन, बोले - मेरा सपना और ऋषभ पंत...
Sarfaraz Khan Century Celebration: सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद दौड़ पड़े थे. उनका सेलिब्रेशन खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया है.
Sarfaraz Khan Century Celebration First Reaction: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी 46 रनों पर सिमट गई थी. वहीं मेहमान टीम पहली पारी में 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी. टीम इंडिया पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन इस मुश्किल परिस्थिति में सरफराज खान ने 150 रन की शानदार पारी खेली और ऋषभ पंत के साथ मिलकर 177 रन की पार्टनरशिप भी की. अब सरफराज का उस शतकीय पारी पर पहला रिएक्शन सामने आया है.
BCCI द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सरफराज खान ने बताया, "जब सेंचुरी पूरी करने के बाद सेलिब्रेशन किया तो ऐसा लगा जैसे घास हरी नहीं बल्कि नीली है और मैं आसमान में हूं. मेरा सपना था कि भारत के लिए सेंचुरी लगाऊं और आज वो सपना पूरा हुआ तो बहुत खुशी हो रही है."
ऋषभ तो मार के ही...
सरफराज खान और ऋषभ पंत की 177 रन की पार्टनरशिप ऐसे समय में आई जब भारत ने 231 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. पंत के साथ साझेदारी पर सरफराज ने कहा, "हम दोनों का गेम ही ऐसा है कि मैच को आगे चलाते रहते हैं. ऋषभ तो मार के ही खेलता है और हम बात कर रहे थे कि दिलीप ट्रॉफी वाली इनिंग आ गई है. एक-दूसरे की मदद करके खेल रहे थे तो हम दोनों को मजा आया."
सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. मगर दूसरी पारी में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है. वो अब तक भारत के लिए 4 मैचों की 7 पारियों में 350 रन बना चुके हैं. उनका औसत 58.33 का है और इस दौरान उन्होंने एक शतक के अलावा 3 फिफ्टी भी लगाई हैं. मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से सरफराज फिलहाल हर दूसरी पारी में 50 या उससे अधिक स्कोर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: