सचिन तेंदुलकर की पूरी फैमिली आई साथ, मनाया मां का जन्मदिन, शादी से पहले घर में नजर आईं बहू सानिया चंडोक
Sachin Tendulkar Mother Birthday Celebration: सचिन तेंदुलकर ने अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. सचिन ने मां को केक खिलाते हुए फोटो शेयर की है. इस फोटो में परिवार के साथ बहू सानिया चंडोक भी हैं.

Sachin Tendulkar Daughter in Law In House: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपनी मां का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. सचिन ने आज शुक्रवार, 29 अगस्त को पूरे परिवार के साथ मां का जन्मदिन मनाया. सचिन ने मां को केक खिलाते हुए फोटो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इस फोटो में सचिन की पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ बेटा अर्जुन और बेटी सारा भी नजर आ रही हैं. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में परिवार की होने वाली बहू सानिया चंडोक भी शामिल हैं.
सचिन ने मनाया मां का जन्मदिन
सचिन तेंदुलकर के शेयर किए फोटो में वे अपनी मां के बिल्कुल बराबर में खड़े हैं. सचिन की मां केक काट रही हैं. इसी के साथ शेयर किए गए दूसरे फोटो में वे अपनी मां को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. वहीं पूरा परिवार इस पल को बहुत ही प्यार से देख रहा है. सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर मराठी भाषा के उपन्यासकार और कवि थे. वहीं सचिन की मां रजनी इंश्योरेंस इंडस्ट्री में काम करती थीं. आज उनके बेटे ने पूरे परिवार के साथ उनका जन्मदिन मनाया है.
सचिन तेंदुलकर ने मराठी भाषा में ही अपनी मां के लिए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है, जिसे हिंदी में बदलने पर भी समझा जा सकता है. सचिन ने अपनी मां के लिए लिखा,
'तुम्हारी कोख से जन्मा, इसीलिए मैं हुआ
तुम आशीर्वाद है, इसलिए मैं आगे बढ़ता रहा
तुम मजबूत हो, इसलिए हम सब मजबूत रहे
जन्मदिन मुबारक हो, मां!'
View this post on Instagram
शादी से पहले घर आईं बहू सानिया चंडोक
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक के साथ हो चुकी है. सचिन ने रेडिट पर इस बात को कंफर्म भी किया, जब एक फैन ने सचिन से उनके बेटे के रिश्ते के बारे में पूछा था, लेकिन अभी तक किसी भी फैमिली मेंबर ने अर्जुन-सानिया की सगाई की फोटो शेयर नहीं की है. सचिन ने इस फंक्शन को अभी तक निजी रखा है. वहीं सगाई के बाद से सानिया चंडोक फैमिली के हर फंक्शन में नजर आ रही हैं. सारा तेंदुलकर की एकेडमी की ओपनिंग पर भी सानिया दिखाई दी थीं. वहीं अब अर्जुन की मंगेतर शादी से पहले दादी मां के जन्मदिन पर अपने ससुराल आईं.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL


















