सचिन-विराट या गांगुली नहीं, रिकी पोंटिंग ने इस प्लेयर को बताया सबसे महान क्रिकेटर
Ricky Ponting: महान आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पछाड़कर एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को 'बेस्ट क्रिकेटर' बताया है.

Ricky Ponting Praises Jacques Kallis: विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को महानतम क्रिकेटर माना जाता है. वर्तमान में विराट कोहली भी दिग्गज क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सफल पूर्व कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने इन भारतीय महान खिलाड़ियों की जगह एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को दुनिया का महानतम क्रिकेटर बताया है. वह पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जैक्स कैलिस हैं.
पोंटिंग ने की कैलिस की तारिफ
पोंटिंग ने 'द हाउवी गेम्स' पॉडकास्ट पर कहा, “जैक्स कालिस वह खिलाड़ी हैं, जिनका कोई मुकाबला नहीं. मुझे किसी और से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने 13,000 रन बनाए हैं, 44-45 टेस्ट शतक जड़े हैं, और 300 विकेट भी लिए हैं. इन आंकड़ों में से किसी एक को भी हासिल करना असाधारण है, लेकिन कालिस ने दोनों किया. वह क्रिकेट के जन्मजात खिलाड़ी थे. स्लिप में उनकी पकड़ शानदार थी और उनका खेल अनोखा था. कालिस सबसे बेहतरीन और सबसे कम सराहे जाने वाले क्रिकेटर हैं, क्योंकि उनका स्वभाव शांत था और वह मीडिया में कम आते थे.”
जैक्स कैलिस के इंटरनेशनल आंकड़े
- टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 13289 रन बनाए हैं और 292 विकेट लिए हैं. कैलिस ने टेस्ट में 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 200 कैच भी लिए हैं.
- वनडे: जैक्स कैलिस ने 328 वनडे मैचों में 44.36 की औसत से 11579 रन बनाए हैं और 31.79 की गेंदबाजी औसत से 273 विकेट लिए हैं. कैलिस ने वनडे में 17 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने वनडे में 131 कैच पकड़े हैं.
- टी20 इंटरनेशनल: जैक्स कैलिस ने 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35.05 की औसत से 666 रन बनाए हैं और 27.75 की गेंदबाजी औसत से 12 विकेट लिए हैं. कैलिस ने टी20 इंटरनेशनल में 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 7 कैच लपके हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















