RECORD: बांग्लादेश के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी के साथ पुजारा ने तोड़ा 52 साल पुराना रिकॉर्ड


हैदराबाद: बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच के पहले दिन अर्द्धशतकीय पारी खेलकर चेतेश्वर पुजारा ने 52 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया किर्तीमान अपने नाम दर्ज कर लिया. पुजारा ने आज चंदू बोर्डे का पांच दशक पुराना एक सत्र में सर्वाधिक रन का राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बोर्डे ने 1964-65 सत्र में 1604 रन जुटाये हैं जिसमें टेस्ट मैचों और प्रथम श्रेणी मैचों में बनाये गये रन शामिल हैं.
पुजारा 83 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए, जिसके साथ ही उन्होंने इस सत्र में 1605 रन बनाकर बोर्डे को एक रन से पछाड़ दिया. अभी इस सत्र में चार टेस्ट और खेले जाने बाकी हैं तो वह 2000 रन के करीब पहुंच सकते हैं.
दिलचस्प बात है कि भारतीय खिलाड़ी द्वारा एक सत्र में तीसरा सर्वाधिक रनों का कुल स्कोर भी पुजारा के ही नाम है. उन्होंने 2012-13 के सत्र में 1585 रन बनाये थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















