ऋषभ पंत नहीं, जहीर खान पर गिरेगी गाज? IPL 2025 के खराब प्रदर्शन पर संजीव गोयनका लेंगे बड़ा फैसला!
आईपीएल 2025 में लखनऊ का काफी खराब प्रदर्शन रहा. इसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका मेंटॉर जहीर खान पर बड़ा फैसला ले सकते हैं. जहीर शायद अगले साल टीम का हिस्सा न हों.

Zaheer Khan Postion In Danger For Next Season: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा. टीम की कप्तानी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत के हाथों में थी. टीम लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान पंत की नहीं, बल्कि मेंटॉर जहीर खान की जगह खतरे में नजर आ रही है. इस सीजन को खत्म हुए लगभग 48 घंटे हुए हैं. अब टीम अगले सीजन की योजना बनाने में जुट गई है. लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका अगले सीजन से पहले मेंटॉर जहीर पर बड़ा फैसला ले सकते हैं.
कप्तान पंत नहीं, लखनऊ के खराब प्रदर्शन पर मेंटर जहीर पर गिरेगी गाज!
लखनऊ का इस साल काफी खराब प्रदर्शन रहा. लखनऊ ने 14 मैचों में से सिर्फ 6 मैच जीते. उन्होंने प्वाइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर फिनिश किया. टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर थे. उनका साथ देने के लिए जहीर को मेंटॉर के रूप में टीम में शामिल किया गया था. क्रिकबज के मुताबिक जहीर ने टीम के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. हालांकि अब बहुत ही कम उम्मीद है कि वह अगले सीजन में टीम के साथ दिखेंगे. टीम के मालिक संजीव गोयनका फ्रेंचाइजी के हर फैसले में हिस्सा लेते हैं. पिछले साल वह केएल राहुल पर भड़के थे, जिसके बाद उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था. अब संजीव टीम के खराब प्रदर्शन के बाद जहीर पर बड़ा फैसला ले सकते हैं. जहीर को इस सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार ठहराया जा सकता है और बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. साथ ही पिछले दो साल से हेड कोच लैंगर भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं. उनकी भी जगह टीम में खतरे में है.
लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ के लिए नहीं क्वालीफाई कर पाई लखनऊ
लखनऊ का प्रदर्शन पिछले दो सीजन से काफी खराब रहा है. लखनऊ साल 2024 में भी प्लेऑफ के लिए नहीं क्वालीफाई कर पाई थी. पिछले सीजन में उन्होंने राहुल की कप्तानी में 14 मैचों में से 7 मैच जीते थे. उन्होंने 7वें पायदान पर फिनिश किया था. इस साल भी उनका यही हाल रहा. उन्होंने 7वें पायदान पर फिनिश किया. इस सीजन में उन्होंने सिर्फ 6 मैच जीते.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















