थाला का जबरा फैन! 5350 किलोमीटर साइकिल चलाकर MS Dhoni से मिलने पहुंचा, फिर एक हफ्ते तक...
MS Dhoni: एमएस धोनी का एक फैन उनसे मिलने के लिए 5350 किलोमीटर की दूरी साइकिल के जरिए तय की. तो आइए जानते हैं कि क्या पूरी कहानी.
MS Dhoni Fan Ride 5350km Bicycle: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की दीवागनी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब आईपीएल में वह बैटिंग के लिए मैदान पर आते हैं, तो शोर मीटर सबसे ऊपर पहुंच जाता है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई कोनों में माही के फैंस मौजूद हैं. पूर्व भारतीय कप्तान के कुछ फैंस तो ऐसे हैं, जो उनसे मिलने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक जबरा फैन सामने आया है, जिसने माही से मिलने के लिए 5350 किलोमीटर का सफर साइकिल पर तय किया.
फैन का नाम गौरव कुमार है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए रांची पहुंचने की कहानी साझा की. वीडियो में गौरव ने बताया कि उन्होंने थाला से मिलने के लिए कैसे कुल 5350 का सफर साइकिल से किया. इतना लंबा सफर तय करने के बाद भी उन्हें धोनी से मिलने के लिए करीब एक हफ्ते का इंतजार करना पड़ा.
वीडियो में गौरव ने बताया कि धोनी से मिलने के लिए वह पहले दिल्ली से चेन्नई गए, लेकिन वहां वह थाला से नहीं मिल पाए. इसके बाद वो चेन्नई से दिल्ली वापस आए और फिर दिल्ली से रांची गए. गौरव ने यह सारा सफर साइकिल से तय किया. उन्होंने बताया कि पहले वह माही से मिलने के लिए दिल्ली से चेन्नई 2100 किलोमीटर साइकिल चलाकर गए . फिर वहां से वह वापस दिल्ली आए. इस तरह उन्होंने 4200 किलोमीटर साइकिल चलाई. फिर गौरव दिल्ली से रांची गए, जिसके लिए उन्होंने साइकिल से 1150 किलोमीटर का सफर साइकिल पर तय किया. इस तरह गौरव ने धोनी से मिलने के लिए 5350 किलोमीटर की दूरी तय की.
View this post on Instagram
एक हफ्ते का करना पड़ा था इंतजार
रांची पहुंचने के बाद थाला के जबरा फैन गौरव को करीब एक हफ्ते तक फॉर्महाउस के बाहर डेरा डालकर बैठना पड़ा था. फिर एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद उन्हें एमएस धोनी से मिलने का मौका मिला. शुरुआती एक हफ्ते तक गौरव को सिर्फ धोनी की झलक देखने मिली. फिर एक हफ्ते के बाद उन्हें मिलने का मौका मिला.
एक दूसरी वीडियो शेयर करते हुए गौरव ने एमएस धोनी से मिलने की कहानी बताते हुए कहा, "मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं. मेरा सालों का सपना पूरा हो गया. माही सर से मिल लिया. माही सर के बड़े भइया से भी मिल लिया. उन्होंने मुझे पूरा फॉर्म हाउस घुमाया. सिक्योरिटी कारणों की वजह से फोटो वीडियो नहीं हो पाया." इसके उन्हें माही के सिग्नेचर वाली टी-शर्ट दिखाई. यहां देखें वीडियो...
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें...