धर्म और खेल को..., मोहम्मद शमी ने रमजान के ड्रिंक विवाद पर तोड़ी चुप्पी; जानें क्या कुछ कहा
Mohammed Shami On Energy Drink Controversy: मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रमजान में रोजा न रखने की वजह से बड़े विवाद में फंस गए थे, अब शमी ने उन सभी बातों का जवाब दिया है.

Mohammed Shami Statement On Ramadan: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कई बार कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार बनते हैं. वे अपनी प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ जाते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी एक बार मैदान पर एनर्जी ड्रिंक पीने के दौरान खूब सुर्खियों में आए. लेकिन शमी पर ये आरोप तब लगा, जब रमजान चल रहे थे और वे क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर एनर्जी ड्रिंक पी रहे थे. तभी कुछ लोगों ने शमी पर रोजा न रखने का आरोप लगाया.
मोहम्मद शमी ने तोड़ चुप्पी
मोहम्मद शमी पर रमजान के पाक महीने में रोजा न रखने पर आरोप तब लगा, जब वे भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेल रहे थे. शमी इस टूर्नामेंट में भारत के मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर थे. भारत के इस खिलाड़ी पर रमजान में उठे सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए शमी ने न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में बताया कि धर्म और खेल को अलग रखना चाहिए.
मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि 'हम 42 या 45 डिग्री तापमान में मैच खेल रहे हैं, उस समय हम खुद को कुर्बान कर रहे हैं. हमारे कानूनों में भी ऐसे लोगों को रमजान में छूट दी गई है, जो यात्रा कर रहे हों या देश के लिए कुछ कर रहे हों'. शमी ने आगे कहा कि 'हमारा कानून भी हमें कुछ बातों की छूट देता है, जिनकी भरपाई हम बाद में कर सकते हैं, जो कि मैंने किया'.
शमी ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस विवाद के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. इस पर शमी ने कहा कि बस इतनी सी बात है कि मैं सोशल मीडिया पर कमेंट नहीं पढ़ता, मेरी टीम ही मेरा अकाउंट मैनेज करती है. शमी ने आगे कहा कि कुछ लोग जो सुर्खियों में आना चाहते हैं वो बेवजह बातें उठाते हैं.
यह भी पढ़ें
अफगान टीम का ऐलान, यूएई में राशिद खान संभालेंगे कमान, इन दो खतरनाक खिलाड़ियों की हुई वापसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















