KKR vs MI: केकेआर ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
आईपीएल 2018 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
मुंबई: आईपीएल 2018 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
कोलकाता ने अपनी टीम दो बदलाव किए हैं. रिंकू सिंह की जगह नितीश राणा को मौका दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज शिवम मावी के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है. मावी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं. वहीं मुंबई ने अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया.
मुंबई ने किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. मुंबई को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने बचे बाकी सभी मैच जीतने होंगे.
दूसरी तरफ नौ मैचों में पांच जीतकर तीसरे नंबर पर मौजूद कोलकाता अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.
टीम:
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मिशेल मेक्लेघन, मयंक मारकंडे और जसप्रीत बुमराह.
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, पीयूष चावला, मिशेल जॉनसन और कुलदीप यादव.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















