जो रूट का भारत के खिलाफ 11वां शतक, लेकिन इस मामले में अब भी सचिन तेंदुलकर से बहुत पीछे
Joe Root Hundred At Lord's: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने खेल शुरू होते ही दूसरे दिन की पहली गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया.

Joe Root 11th Hundred Against India: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है. रूट की भारत के खिलाफ ये 11वीं सेंचुरी है. जो रूट को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी पसंद है, ये इस बात से ही जाहिर होता है कि वो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रूट ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. स्मिथ भी भारत के खिलाफ 11 शतक लगा चुके हैं. भारत की किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक लगा चुके हैं.
जो रूट ने जड़ दिया शतक
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए ये शानदार पारी उस वक्त में खेली, जब अंग्रेजों की टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज जल्दी ही विकेट गंवा बैठे. रूट ने 199 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए. रूट के शतक बनाने के साथ ही भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. बुमराह ने रूट का विकेट लेने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट किया, फिर रूट की विकेट निकाली और क्रिस वोक्स भी पवेलियन भेजा. बुमराह इस टेस्ट में अब तक चार विकेट ले चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर से इस मामले में पीछे रूट
जो रूट किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी तो बने हैं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. लेकिन रूट अभी भी टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी नहीं बने हैं. इस रिकॉर्ड में सचिन के बराबर किसी भी खिलाड़ी के लिए पहुंचना काफी मुश्किल है. जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का ये 37वां शतक लगाया है. वहीं भारत ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















