IPL Auction 2023: बेन स्टोक्स पर पंजाब किंग्स लगाएगी बड़ा दांव, किसी भी कीमत पर टीम में करना चाहेगी शामिल
Ben Stokes: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स बड़ा दांव लगा सकती है.

Punjab Kings on Ben Stokes: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए 23 दिसंबर को खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जाएगा. इस ऑक्शन के लिए 405 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने की ख्वाहिश में ऑक्शन में इस बार पंजाब किंग्स बेन स्टोक्स पर बड़ा दांव लगा सकती है. स्टोक्स ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है ऐसे में पंजाब किंग्स को भी यही उम्मीद होगी कि अगर स्टोक्स उनके खेमे में शामिल होते हैं तो वह आईपीएल का खिताब भी जीत लेंगे.
बेन स्टोक्स पर पंजाब किंग्स लगाएगी बड़ा दांव
बेन स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में अकेले दम पर अपनी टीम इंग्लैंड को जिताया था. वहीं स्टोक्स ने अपनी कप्तानी में आक्रमक रवैये के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को उनके घर में ही 3-0 से मात दी है. स्टोक्स के इस शानदार प्रदर्शन और कुशल नेतृत्व को देकते हुए पंजाब किंग्स बेन स्टोक्स पर बड़ा दांव लगा सकती है.
स्टोक्स ने जिस तरह से पिछले कुछ समय से इंग्लैंड को सफलता दिलाई है. ऐसे ही उम्मीद पंजाब किंग्स को भी उनसे रहेगी. पंजाब किंग्स को पूरी उम्मीद होगी की स्टोक्स अगर उनके खेमे में शामिल होंगे तो उनकी टीम पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम जरूर कर सकती है. हालांकि स्टोक्स जिस तरह के खिलाड़ी हैं उसे देखते हुए उनपर कई फ्रेंचाइजी बोली लगाएगी. ऐसे में स्टोक्स को खरीदना पंजाब किंग्स के लिए आसान नहीं होगा.
बेन स्टोक्स की है 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है. बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, रिली रोसोव, केन विलियमसन, कैमरन ग्रीन, जेसन होल्डर, टॉम बैंटन, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, आदिल रशीद, ट्रेविस हेड, रासी वान डर डुसें, जिमी नीशम, क्रिस लिन, जैमी ओवरटन और टाइमल मिल्स जैसे खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL Auction 2023: आईपीएल टीम में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने खिलाड़ी हो सकते हैं? जानिए यहां
Source: IOCL

















