RR vs DC: ऐसी हो सकती है राजस्थान और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
RR vs DC, IPL 2024: आज आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी. जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Match Preview: आईपीएल 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना होगा. दोनों टीमें जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में भिड़ेंगी. ऋषभ पंत की दिल्ली को इस सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वो हर हाल में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं संजू सैमसन की राजस्थान ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी. सैमसन की टीम जीत के अपने अभियान को जारी रखना चाहेगी.
राजस्थान और दिल्ली के बीच हेड टू हेड में कौन आगे?
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों में से कोई किसी से कम नहीं है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली ने 13 मैच जीते हैं.
सवाईं मान सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. इस सीजन में यहां एक मैच खेला गया था, जो हाई स्कोरिंग रहा था. हालांकि, वो मैच दिन में खेला गया था और आज का मैच नाइट में है. फिर भी पिच में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. आज भी यहां बल्लेबाजों की मौज हो सकती है.
मैच प्रिडिक्शन
आईपीएल 2024 के पिछले आठ मैच देखें तो घर पर खेलने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है. इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स इस मैच में जीत दर्ज करेगी. इससे पहले राजस्थान ने जयपुर में ही लखनऊ को हराया था. होम ग्राउंड के एडवांटेज को देखते हुए दिल्ली के खिलाफ भी राजस्थान की जीत के चांस हैं.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल या नांद्रे बर्गर
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर- यश धुल/पृथ्वी शॉ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















