IND vs SA 2nd T20 Full Highlights: पहले गेंदबाजों ने फिर बल्लेबाजों ने कराई फजीहत, दूसरे टी20 में भारत की हार; 51 रनों से जीता दक्षिण अफ्रीका
India vs South Africa 2nd T20 Full Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टी20 51 रनों से जीत लिया है. पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है.
LIVE

Background
अब से कुछ देर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. आज का मुकाबला न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम साढ़े छह बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं शाम सात बजे से मैच की शुरुआत होगी. टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले टी20 में 101 रनों से जीत दर्ज की थी. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका जहां पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम की नजरें जीत की लय को बनाए रखने पर रहेंगी.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन आगे?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी20 मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 19 मैचों में जीत मिली है, वहीं 12 बार दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी है. साथ ही एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 7 टी20 मैचों में छह बार भारत ने जीत दर्ज की है.
भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 की मैच प्रिडिक्शन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टी20 मैच के लिए हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में भी टीम इंडिया की जीत की संभावना ज्यादा है. हालांकि, इस बार दक्षिण अफ्रीकी टीम कड़ी टक्कर दे सकती है. मुकाबला 60-40 का है. दक्षिण अफ्रीकी टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन भारतीय स्पिनर्स को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला. ऐसे में यह मुकाबला भी टीम इंडिया जीत सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी
IND vs SA 2nd T20 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने 51 रनों से भारत को हराया
भारतीय टीम मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 में 51 रनों से हार गई है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 19.1 ओवर में 162 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए तिलक वर्मा ने 34 गेंद में 62 रन बनाए, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और लुथो सिपाम्ला ने दो-दो विकेट झटके. वहीं ओटनील बार्टमैन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए. इससे पहले बैटिंग में दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 90 रनों की पारी खेली. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित रहे थे.
IND vs SA 2nd T20 Live Score: दक्षिण अफ्रीका की जीत तय
19वें ओवर में 4 रन बने और 3 विकेट गिरे. दूसरे टी20 में भारत की हार अब तय है. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 विकेट पर 162 रन है. लास्ट ओवर में जीत के लिए भारत को 52 रन बनाने हैं, जो असंभव है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की जीत इस मैच में तय हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















