IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में ये है टीम इंडिया की Playing 11, इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू
IND vs NZ: भारतीय टीम के लिए वेंकटेश अय्यर डेब्यू कर रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है.

Playing Eleven of India and New zealand: भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज (बुधवार) जयपुर में खेला जा रहा है. मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम के लिए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) डेब्यू कर रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है. वहीं, न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन की जगह टिम साउदी को कमान सौंपी गई है.
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट अच्छा लग रहा है, हम बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे. टीम में श्रेयस अय्यर वापस आ गए हैं, वेंकटेश डेब्यू कर रहे हैं, भुवनेश्वर कुमार, सिराज और दीपक चाहर की भी वापसी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि हम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ खेल रहे हैं. अगले विश्व कप पर हमारी एक नजर है.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the first T20I 👇
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
Follow the match ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/VgcQG9B0mH
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा कि ओस फैक्टर को ध्यान में रखते हुए हम भी गेंदबाजी करते. विश्व कप नहीं जीत पाने से काफी निराश हूं, लेकिन क्रिकेट खेलने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है और टीम इसके लिए उत्सुक है. साउदी ने आगे कहा कि हमने टीम में 4 बदलाव किए हैं. नीशम, विलियमसन, सोढ़ी और मिल्ने के जगह मार्क चैपमैन, टॉड एस्टल, रचिन रवींद्र और लॉकी फर्ग्यूसन खेल रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
Source: IOCL

















