IND vs ENG 4th T20: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन
IND vs ENG 4th T20 Score: भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के चौथे मैच में 15 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया के लिए पुणे में हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए.

Background
IND vs ENG 4th T20 Score: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच पुणे में खेला जाएगा. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से पीछे है. लेकिन उसने पिछले मैच में भारत को कड़ी टक्कर दी थी और जीत दर्ज की थी. लिहाजा भारत के लिए पुणे में भी जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. रिंकू सिंह की मैदान पर वापसी हो सकती है. वे पिछले मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. अगर रिंकू को मौका मिला तो किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.
भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच जीते थे. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की. उसने राजकोट में खेले गए मैच में 26 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया की बैटिंग इस मुकाबले में कुछ खास नहीं रही. अब भारतीय टीम पुणे में चौथे मैच के लिए मैदान पर होगी. भारतीय टीम ध्रुव जुरेल की जगह रिंकू सिंह को मौका दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू फिट हो गए हैं. हालांकि प्लेइंग इलेवन पर टॉस के बाद जानकारी मिलेगी.
अगर इंग्लैंड की बात करें तो वह संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अभी तक टीम के लिए अहम साबित हुए हैं. उनके साथ-साथ ब्रायडन कार्स भी पुणे में कमाल दिखा सकते हैं. जैमी ओवरटन और जोफ्रा आर्चर के साथ आदिल रशीद से भी टीम को अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे मैच के लिए टीमें -
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
IND vs ENG 4th T20 Score Live: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया
भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के चौथे मैच में 15 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए थे. इस दौरान शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ऑल आउट होने तक 166 रन ही बना सकी. उसके लिए हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाया. भारत ने इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
उसके लिए पुणे में हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
हमारे साथे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs ENG 4th T20 Score Live: इंग्लैंड को लगा नौवां झटका
इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा. हर्षित राणा ने जैमी ओवरटन को आउट किया. वे 19 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को जीत के लिए एक विकेट चाहिए. जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 6 गेंदों में 19 रनों की जरूरत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















