IND vs ENG: टीम इंडिया ने तीसरे दिन तक बनाई 322 रनों की बढ़त, यशस्वी-शुभमन ने अंग्रेजों को दिन में दिखाए तारे
India vs England 3rd Test Day 3: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में तीसरे दिन तक 322 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी जायसवाल ने शतक और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया है.

Background
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज इस टेस्ट का तीसरा दिन है. भारतीय टीम ने इस मैच की अपनी पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े. इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम अब भारत से 238 रन पीछे है.
दूसरे दिन स्टम्प्स के समय बेन डकेट 118 गेंद में 133 रन और जो रूट 13 गेंद में 9 रन पर नाबाद लौटे. डकेट अपनी शतकीय पारी में 21 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. इससे पहले ओली पोप 55 गेंद में 5 चौके और एक छक्के के साथ 39 रन बनाकर आउट हुए. वहीं जैक क्रॉली ने 15 रन बनाए. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट चटकाया.
रविचंद्रन अश्विन तीसरे टेस्ट से बाहर
दूसरे दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक कारणों के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. BCCI ने शुक्रवार को अश्विन के जाने की पुष्टि की. बीसीसीआई ने बताया कि ‘रविचंद्रन अश्विन परिवार में आए इमेरजेंसी के कारण तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं. इस मुश्किल वक्त में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम अश्विन को पूरा समर्थन देती है. बीसीसीआई और टीम अश्विन को हर संभव मदद प्रदान करना जारी रखेगी और जरूरत पड़ने पर समर्थन देने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेगी.’
राजकोट में बैजबॉल हावी
राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ऐसा लग रहा था कि अब भारतीय टीम आसानी से बड़ी बढ़त हासिल कर लेगी, लेकिन बैजबॉल ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने सिर्फ 35 ओवर में 2 विकेट पर 207 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट सिर्फ 118 गेंद में 133 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 21 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ क्रीज पर जो रूट हैं. वह 13 गेंद में 9 रनों पर हैं. इंग्लिश टीम अब भारत से सिर्फ 238 रन पीछे है.
IND vs ENG Score Updates: टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाई 322 रनों की बढ़त
टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए. उसने 322 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी ने शतक जड़ा. शुभमन गिल 65 रन बनाकर नाबाद रहे. कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. यशस्वी पीठ में दर्द की वजह से रिटायर हर्ट हो गए थे. उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. रजत पाटीदार जीरो पर आउट हुए. इससे पहले रोहित शर्मा 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इंग्लैंड के लिए जो रूट और टॉम हार्टली ने एक-एक विकेट लिया. राजकोट टेस्ट में अब दो दिन शेष हैं. भारत के पास अभी 8 विकेट हैं. उसने 300 से ज्यादा रनों की बढ़त भी बना ली है. लिहाजा इंग्लैंड के लिए यहां थोड़ा मुश्किल स्थिति बन गई है.
अब कल नए लाइव ब्लॉग के साथ हाजिर होंगे. आप एबीपी न्यूज पर लेटेस्ट खबरें पढ़ सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 50 ओवरों में बनाए 195 रन
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 195 रन बना लिए हैं. शुभमन 118 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुलदीप यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम इंडिया ने 321 रनों की बढ़त बना ली है.
Source: IOCL
















