IND vs BAN: MS Dhoni की राह पर चले Rishabh Pant, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में किया यह कारनामा
IND vs BAN 1st Test: चटगांव टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। इस दौरान वह भारत की तरफ से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले आठवें क्रिकेटर बने.

Rishabh Pant Sixes Record: भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेल जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने अपनी 46 रन की पारी में 2 छक्के लगाए. पंत भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले आठवें क्रिकेटर हैं. उन्होंने भारत की पहली पारी में पुजारा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. आइए आपको उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
टॉप पर सहवाग
टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. उन्होंने 104 टेस्ट मैच में 91 छक्के जड़े थे. उनके अलावा 90 टेस्ट में एमएस धोनी 78, 200 टेस्ट में सचिन तेंदुलकर 69, रोहित शर्मा 45 टेस्ट में 64, कपिल देव 131 टेस्ट में 61, सौरव गांगुली 113 टेस्ट में 57, रवींद्र जडेजा ने 60 टेस्ट में 55 और ऋषभ पंत अपने 32वें टेस्ट की पहली पारी तक 50 छक्के लगा चुके हैं.
पुजारा जमे
बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा बांग्लादेश के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ले रहे हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा बांग्लादेशी बॉलर्स को छकाने में कामयाब रहे. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 41 रन पर गिर गया. शुभमन गिल 20 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद केएल राहुल 22 विराट कोहली 1 और ऋषभ पंत ने 46 रन की पारी खेली. खबर लिखे जाने तक चेतेश्वर पुजारा 113 गेंद पर 40 और श्रेयस अय्यर 73 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद थे.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















