Gautam Gambhir ने शेयर की जिंदगी की पहली सेल्फी, Yuvraj Singh ने यूं लिए मज़े
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने क्रिसमस डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ के साथ एक तस्वीर शेयर की है. गंभीर ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरी पहली सेल्फी.'

Yuvraj Singh Comment On Gautam Gambhir First Selfie: पूरी दुनिया में आज बड़ी धूमधाम से क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में बीजेपी सासंद गौतम गंभीर ने अपनी वाइफ के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. गंभीर ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'मेरी पहली सेल्फी.'
View this post on Instagram
गंभीर की इस फोटो पर उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मज़ेदार कमेंट किया. युवराज सिंह ने लिखा, 'और फिर आप स्माइल नहीं कर रहे हो मिस्टर गंभीर.' गंभीर इसके जवाब में कहते हैं, 'सेल्फी लेना जितना कठिन मैं सोचता था, उससे भी ज्यादा टफ है. स्माइल करना भूल गया.'

कई साल साथ खेले हैं गंभीर और युवराज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौतम गंभीर और युवराज सिंह कई साल टीम इंडिया के लिए एक साथ खेले हैं. दोनों ने भारत को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था. गंभीर फिलहाल पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं और कमेंटटर के रूप में भी अक्सर दिखाई देते हैं. वहीं युवराज सिंह वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में इंडिया लीजेंड के लिए खेले थे. फिलहाल दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















