मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में आमूलचूल बदलाव की तैयारी में बीसीसीआई
मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में आमूलचूल बदलाव की तैयारी में बीसीसीआई


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप के ढांचे और प्रारूप में आमूलचूल बदलाव की तैयारी में हैं और इसे अंतरराज्यीय प्रतियोगिता से अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता बनाया जाएगा.
विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि हाल में बीसीसीआई की दौरा और कार्यक्रम समिति की बैठक में अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बदलाव का खाका प्रस्तावित किया जिससे कि टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा के स्तर में सुधार हो.
मुश्ताक अली टी20 के मौजूदा ढांचे के अनुसार शुरूआती राउंड राज्य की टीमों के बीच खेला जाता है जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा जाता है. इसके बाद शुरूआती दौर की शीर्ष टीमों को फिर दो ग्रुपों में बांटा जाता है और इनमें से शीर्ष दो टीमें फाइनल में खेलती हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष के प्रस्ताव के अनुसार राज्य की टीमें पहले क्षेत्रीय स्तर पर एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और इस चरण के पूरा होने के बाद प्रत्येक क्षेत्र की एक सामूहिक टीम बनेगी जिसमें क्षेत्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे.
पूर्व, उत्तर, दक्षिण, मध्य और पश्चिम क्षेत्र के मुख्य खिलाड़ी अपनी क्षेत्रीय टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे और छठी टीम को ‘बोर्ड अध्यक्ष एकादश’ या ‘शेष भारत’ कहा जाएगा जिसमें प्रतिभावान जूनियर खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो क्षेत्रीय टीमों को चुनौती देंगे.
ये छह टीमें मुख्य चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी.
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने पुष्टि की कि इस विषय पर चर्चा की गई थी. ठाकुर ने कहा, ‘‘हां, कार्यक्रम समिति की बैठक में हमने विस्तार से इस पर चर्चा की. हमारा लक्ष्य है कि घरेलू क्रिकेट को अधिक व्यावहारिक बनाया जाए.’’
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘‘खेलने के लिए 1882 दिन के साथ बीसीसीआई दर्शाता है कि घरेलू ढांचे को लेकर हम कितने गंभीर हैं. हमने रणजी ट्रॉफी तटस्थ स्थान पर कराने, दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद के इस्तेमाल का फैसला किया है और अब हम क्षेत्रीय ढांचे के साथ मुश्ताक अली को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसका लक्ष्य घरेलू क्रिकेट के स्तर में सुधार करना है. हम चीजों को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं और सीनियर अधिकारी प्रक्रिया तैयार करेंगे. ’’ बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट को लेकर कई सकारात्मक कदम उठाए हैं जिसमें दलीप ट्राफी चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीमों के बीच खेलना भी शामिल है.
Source: IOCL


















