BCCI Central Contracts: सूर्यकुमार, शुभमन और हार्दिक को मिलेगा प्रमोशन! फरवरी में हो सकती है BCCI के नए केन्द्रीय अनुबंधों की घोषणा
BCCI अपने नए केन्द्रीय अनुबंधों का एलान फरवरी में कर सकती है. इन अनुबंधों में कुछ खिलाड़ियों को प्रमोशन मिल सकता है तो कुछ को बाहर होना पड़ सकता है.

BCCI New Central Contracts: BCCI चुनाव और फिर नई चयन समिति के गठन के चलते इस बार नए केन्द्रीय अनुबंधों की घोषणा में काफी देरी हो चुकी है. हालांकि अब जल्द ही इन अनुबंधों के एलान होने की खबर सामने आ रही है. यह भी कहा जा रहा है कि BCCI ने इन केन्द्रीय अनुबंधों को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को प्रमोट किया गया है. अब बस अनुबंधों के सामने आने की देरी है.
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया है, 'चुनाव और चयन समिति के कारण केन्द्रीय अनुबंधों के एलान में थोड़ी देरी हुई है. इन पर आखिरी चर्चा संपन्न हो चुकी है. अगले महीने तक यह सबसे सामने आ जाएंगे.'
इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर
इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में BCCI की एपेक्स काउंसिल में नए अनुबंधों को लेकर चर्चा हुई थी. लेकिन इसके एलान को नई चयन समिति के कार्यभार संभालने तक के लिए रोक दिया गया था. माना जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा जैसे बड़े खिलाड़ियों को केन्द्रीय अनुबंधों से बाहर होना पड़ सकता है. मयंक अग्रवाल, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को भी यहां नुकसान झेलना पड़ सकता है.
इन्हें मिल सकता है प्रमोशन
सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी जो फिलहाल ग्रेड-बी में हैं, उन्हें ग्रेड-ए में शामिल किया जा सकता है. शुभमन गिल के हालिया प्रदर्शन के बाद उन्हें भी ग्रेड-ए में प्रमोट किया जा सकता है. वहीं ग्रेड ए+ में बदलाव के आसार नहीं हैं. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जस के तस बने रह सकते हैं. ग्रेड सी में उमरान मलिक समेत कुछ नए खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
Source: IOCL


















