Watch: अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल से क्यों मांगी माफी? वरुण चक्रवर्ती की तारीफ में पढ़े कसीदे
Arshdeep Singh: बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल से माफी मांगते हुए नजर आए.

Arshdeep Singh Apologizes To Yuzvendra Chahal: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बीते बुधवार (22 जनवरी) इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं अर्शदीप ने मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की और टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल से माफी भी मांगी. अब सवाल यह उठ रहा है कि अर्शदीप ने बीते कुछ वक्त से बाहर चल रहे चहल से माफी क्यों मांगी? आइए जानते हैं.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में अर्शदीप सिंह और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीतने वाले वरुण चक्रवर्ती बात करते हुए दिखाई दिए.
युजवेंद्र चहल से क्यों मांगी माफी?
वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शदीप कान पकड़कर युजवेंद्र चहल से माफी मांगते हैं. अर्शदीप की इस माफी के पीछे टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनना है. अर्शदीप इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 2 विकेट चटकाकर भारत के लिए फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया. कुछ वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 96 विकेट चटका लिए हैं. वही अर्शदीप सिंह अब 97 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
View this post on Instagram
वरुण चक्रवर्ती को लेकर बोले अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने वरुण चक्रवर्ती के बारे में बात करते हुए कहा, "बहुत ही शानदार बॉल डाल रहा है. क्योंकि टी20 में सबसे ज्यादा अहम होता है मिडिल ओवर में विकेट लेना. अगर उस वक्त बल्लेबाज आउट ना हो, तो फिर काफी तेजी से खेलते हैं. लेकिन जब से वरुण आया है, उसने मिडिल ओवर में काफी विकेट लिए हैं और हमें डेथ गेंदबाजी करने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म दिया. उसके यही बोलेंगे कि आगे भी ऐसे ही विकेट लेता रहे."
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: शतक के करीब अर्शदीप सिंह, ऐसा हुआ तो अगले T20 में रच देंगे इतिहास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















