लॉर्ड्स में 'लॉर्ड' बने एडन मार्करम, सेंचुरी ठोक निकाला ऑस्ट्रेलिया का दम; WTC फाइनल जीतने के करीब दक्षिण अफ्रीका
Aiden Markram Century In WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एडन मार्करम ने शतक जड़ दिया है. इस सेंचुरी को बनाने में मार्करम को 156 गेंदों का सामना करना पड़ा.

Aiden Markram Hundred In WTC Final: साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज एडन मार्करम ने धमाकेदार शतक जड़ दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम इतिहास रचने के करीब है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब केवल 72 रन बनाने हैं और अभी इस फाइनल मुकाबले में दो दिनों का खेल बचा हुआ है.
मार्करम ने जड़ा तूफानी शतक
एडन मार्करम ने WTC फाइनल में शतक लगाकर साउथ अफ्रीका को जीत के करीब खड़ा कर दिया है. मार्करम ने इस शतक को लगाने में 156 गेंदों का सामना किया. इस शतकीय पारी में दक्षिण अफ्रीका के इस ओपनिंग बल्लेबाज ने 11 चौके लगाए. यहां तक कि अपना शतक भी मार्करम ने चौका लगाकर ही पूरा किया. आज तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. मार्करम 159 गेंदों में 102 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पहली पारी में मार्करम 0 पर आउट
दक्षिण अफ्रीका टीम के ओपनिंग बल्लेबाज एडन मार्करम ने जहां दूसरी पारी में शतक जड़ा है. वहीं पहली पारी में मार्करम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. फर्स्ट इनिंग में मार्करम ने 6 गेंदों का सामना किया और जीरो पर ही आउट हो गए. लेकिन फाइनल के आखिरी पड़ाव में मार्करम का बल्ला चला और दक्षिण अफ्रीका को अब केवल 72 रन ही बनाने हैं और टीम के हाथ में 8 विकेट हैं.
Ultimate knock in the Ultimate Test 💯
— ICC (@ICC) June 13, 2025
Aiden Markram brings in all his class and experience on the biggest stage 🫡
Follow the #WTC25 Final action LIVE ➡️ https://t.co/pQ7yVBzaQL pic.twitter.com/QLh0D2md33
तेम्बा बवुमा का अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने भी मार्करम के साथ शानदार साझेदारी निभाई. बवुमा ने भी फाइनल की दूसरी इनिंग में अर्धशतक जड़ दिया है. बवुमा 121 गेंदों में 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने आज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 56 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















