IND vs BAN 1st T20: टीम इंडिया की बढ़ी चिंता, बांग्लादेश के ये 3 धुरंधर कोहराम मचाने को हैं तैयार
IND vs BAN 1st T20: भारत और बांग्लादेश की 3 मैचों की टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी. बांग्लादेश ने अपनी टीम में कई युवाओं को मौका दिया है.
Players to Watch out IND vs BAN T20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है. भारत भी एक तरफ युवा टीम तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है, दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी आगामी सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है. बांग्लादेश आज तक टी20 मैचों में भारत को केवल एक बार हरा पाया है. बांग्लादेश टीम में अब भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर सकते हैं.
1. मुस्तफिजुर रहमान
मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के मेन तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जो अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में 85 विकेट ले चुके हैं. उनके पास गेंदबाजी में वेरिएशन है, जो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को चकमा देने में सक्षम है. रहमान को एक पावरप्ले और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहा जाता है और उनके पास खूब सारा अनुभव भी है. इसलिए वो युवा भारतीय टीम के सामने मुश्किल पेश कर सकते हैं.
2. महमूदुल्लाह
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक महमूदुल्लाह 38 साल की उम्र में भी टीम का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने अपने 138 मैचों के टी20 करियर में 2,394 रन बनाए हैं जिनमें 8 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. पिछले कुछ मैचों से उनका बैट नहीं चला है, लेकिन टीम इंडिया को उन्हें कम आंकने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए. उनकी अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि वो ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से भी बल्लेबाजों को चकमा देते आए हैं. इसलिए भारतीय खिलाड़ियों को ना केवल बैटिंग में मैच फिनिशिंग स्किल्स बल्कि स्पिन गेंदबाजी से भी बचकर रहना होगा.
3. मेहदी हसन मिराज
मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश के सबसे उभरते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं. वो अब तक 25 टी20 मैचों में 248 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी चटका चुके हैं. वो करीब 14 महीने बाद बांग्लादेश की नेशनल टीम में वापसी कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेन उन्होंने बैट से तो बढ़िया प्रदर्शन किया ही बल्कि गेंदबाजी से भी पाक बल्लेबाजों को धूल चटाई थी.
यह भी पढ़ें:
'एमएस धोनी साहब के लिए...', ये क्या कह गए मोहम्मद कैफ; IPL 2024 को लेकर दिया हैरतअंगेज बयान