दुनियाभर में 5 करोड़ से अधिक लोग Alzheimer's के शिकार, क्यों तेज़ी से बढ़ रहा है ये , जानें | FYI
Episode Description
अल्जाइमर रोग, वैश्विक स्तर पर बड़े स्वास्थ्य जोखिम के रूप में बढ़ रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वस्तर पर अल्जाइमर रोग और इसके कारण होने वाले डिमेंशिया के मामलों में 1990 से 2019 तक 147.95% की वृद्धि हुई है। 1990 में इस रोग के 2.92 मिलियन मरीज़ थे जो 2019 में बढ़कर 7.24 मिलियन से अधिक हो गए हैं। अल्जाइमर रोग को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम को लेकर प्रयासों के लिए हर साल 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है। देर आये दुरुस्त आये, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं इस रोग के बारे में क्यूंकि ये काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। सुनिए FYI में ABP LIVE Podcasts पर Dr. Kunal Bahrani, Director, Neurology, Fortis Escorts Hospital, Faridabad

























