एक्सप्लोरर
योगी के ‘गुलाब’ गुल मोहम्मद खान
1/9

आलोचना के इस दौर में जब योगी आदित्यनाथ को मुस्लिम समाज के लिए सबसे बड़े खलनायक के तौर पर पेश किया जा रहा है, योगी के जीवन की एक कहानी ऐसी है, जो इससे उलट तस्वीर पेश करती है. ये कहानी शुरू होती है विसनगर से, जहां के एक कॉलेज से खुद मोदी ने बारहवीं की पढ़ाई की थी. इस कहानी के केंद्र में रहे हैं गुलाबनाथ महाराज, जिनकी योगी आदित्यनाथ काफी इज्जत किया करते थे. गुलाबनाथ महाराज का मूल नाम गुल मोहम्मद खान था.
2/9

उत्तर प्रदेश में भले ही विपक्षी दल योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद मुस्लिम समुदाय में डर फैलने की बात कर रहे हों, लेकिन करीब हजार किलोमीटर दूर गुजरात में एक मुस्लिम परिवार ऐसा है, जो इसकी खुशी मना रहा है, योगी आदित्यनाथ से अपने को जुड़ा महसूस कर रहा है. आखिर हो भी क्यों ना, परिवार के सदस्य गुल मोहम्मद भले ही गुलाबनाथ के रुप में नाथ संप्रदाय के साधु बन गये, लेकिन परिवार का संपर्क उनसे बना रहा और उन्हीं के जरिये योगी आदित्यनाथ से भी, जो उनके लिए डर नहीं, प्रेम के प्रतीक हैं.
Published at :
Tags :
Yogi Adityanathऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























