एक्सप्लोरर
हीट वेव में फट सकते हैं ईयरफोन और स्मार्टवॉच, ब्लास्ट होने से पहले कर लें ये काम
आपके स्मार्टवॉच, ईयरफोन या फिटनेस बैंड में लीथियम-आयन बैटरी का यूज होता है. ज्यादा गर्मी में इनके ओवरहीट होने का खतरा रहता है.
गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और पारा अभी से 40 डिग्री के पार जाने लगा है.कई राज्यों में तो अभी से हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी गई है. ऐसे में आने वाले दिनों गर्मी का आलम क्या होगा, इसका अंदाजा अभी से लगाया जा सकता है.
1/6

प्रचंड गर्मी का असर सिर्फ आपके शरीर पर ही नहीं पड़ता, बल्कि आपके पास मौजूद स्मार्ट गैजेट्स पर भी गर्मी और हीटवेव का असर पड़ता है. यहां तक की इनके ब्लास्ट होने का भी खतरा बढ़ जाता है.
2/6

आजकल ज्यादातर लोग स्मार्ट गैजेट्स यूज करते हैं, जिसमें स्मार्टफोन, ईयरफोन, स्मार्टवॉच से लेकर फिटनेस बैंड तक शामिल है. गर्मी में इन सभी स्मार्ट गैजेट्स का ध्यान रखना काफी जरूरी है.
3/6

आपके स्मार्टवॉच, ईयरफोन या फिटनेस बैंड में लीथियम-आयन बैटरी का यूज होता है. ज्यादा गर्मी में इनके ओवरहीट होने का खतरा रहता है. इसलिए इन गैजेट्स को सीधी धूप से बचाना चाहिए. ज्यादा हीट पर बैटरी की लाइफ घट जाती है और ये जल्दी डिस्चार्ज होने लगती हैं.
4/6

अगर आपका स्मार्ट गैजेट धूप में गर्म हो गया है तो उसे चार्जिंग पर मत लगाएं. ऐसा करने से इसके ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है. चार्जिंग के लिए हमेशा वेंटीलेशन वाला स्थान ही चुनें.
5/6

हीटवेव से आपके ईयरफोन, स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंक के प्रोसेसर और सेंसर पर दबाव पड़ता है, जिस असर उसकी परफॉर्मेंस पर पड़ता है. ऐसे में इन डिवाइसेस को सीधी धूप से बचाएं. ऐसे गैजेट्स को हीट रेसिस्टेंट कवर में रखें.
6/6

स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड के गर्म होने पर स्क्रीन डैमेज होने या फिर प्लास्टिक बॉडी को नुकसान का भी खतरा रहता है. अगर आप बाइक चलाते हैं तो दोपहर में इन्हें पहनने से बचें. कार से दफ्तर जाते हैं तो इन्हें डैशबोर्ड पर न रखें.
Published at : 14 Apr 2025 05:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























