एक्सप्लोरर
क्या कभी भी आपके फ्लैट पर आ धमकता है मकान मालिक, किराएदार जान लें अपना अधिकार
Tenant Rights: क्या आपका मकान मालिक बिना वजह या बिना बताए कभी भी आपके फ्लैट आ सकता. बतौर किराएदार आपके क्या हैं अधिकार? जान लीजिए कानून इसे लेकर क्या कहता है.
बहुत से लोग जो काम या अलग वजहों के चलते अपने शहर से दूर रहते हैं. अक्सर किराए के फ्लैट में रहते हैं. किराए के फ्लैट में लोगों को मकान मालिक के बनाए गए नियमों के तहत रहना होता है. कई बार जिससे परेशानी भी आती है
1/6

कई बार किराएदार और मकान मालिक के बीच कभी-कभी टकराव देखने को मिलते हैं. अक्सर छोटे-मोटे बहस से लेकर बड़े विवाद तक मामले बढ़ जाते हैं. अक्सर जब मकान मालिक बिना बताये या बिना वजह फ्लैट में आ जाता है.
2/6

ऐसे में किराएदार के लिए परेशानी हो जाती है. किसी की भी प्राइवेसी में ऐसे कोई दखल दे तो उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा. भले ही सामने वाला शख्स मकानमालिक क्यों ना हो. इसलिए जरूरी है कि आप किराएदार के तौर पर अपने अधिकारों जानें.
Published at : 27 Sep 2025 01:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
इंडिया























