Workers के लिए ऐतिहासिक सुधार | New Labour Codes में क्या बदलेगा? | Paisa Live
भारत में 1 अप्रैल 2026 से लागू होने वाले नए Labour Codes करोड़ों workers के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आएंगे।
इनका सबसे बड़ा लाभ gig और platform workers को मिलेगा, जिन्हें पहली बार social security के दायरे में शामिल किया जा रहा है।
नियमों के तहत, यदि कोई worker किसी एक aggregator के साथ 90 दिन या एक से ज्यादा platforms पर मिलाकर पिछले वित्त वर्ष में 120 दिन काम करता है, तो वह eligible होगा। जिस दिन कमाई हुई, उसे पूरा working day माना जाएगा।
सरकार ने draft rules पर सुझाव मांगे हैं। Labour Minister Mansukh Mandaviya के अनुसार लक्ष्य March 2026 तक 100 करोड़ workers को social security देना है।
Appointment letter, free health checkup, equal pay और महिलाओं को सभी shifts में काम का अधिकार भी सुनिश्चित होगा।
























