एक्सप्लोरर
मसालों का बिजनेस करने के लिए कहां से मिलता है लाइसेंस? जान लीजिए अपने काम की बात
Spices Business License: अगर आप भी मसालों का बिजनेस करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होगी. कहां करना होगा इसके लाइसेंस के लिए अप्लाई. जानें पूरी प्रोसेस.
भारत में खाने के एक से बढ़कर एक शौकीन होते हैं. लोगों को अलग-अलग तरह के पकवान खाने पसंद होते हैं. किसी को बटर पनीर, किसी को बटर चिकन. तो किसी को कुछ और. इन सभी को लजीज बनाने में मसालों का खूब योगदान होता है.
1/6

बिना मसालों के इनका स्वाद कुछ भी नहीं होता है. खासतौर पर उत्तर भारत की बात की जाए तो मसालों का खानों में खूब बोलबाला होता है. जिनमें खड़े मसाले और पिसे हुए मसाले दोनों ही तरह के मसाले मौजूद होते हैं.
2/6

भारत को मसालों का देश कहा जाता है. मसालों का भारत में एक लंबा इतिहास है. दुनिया में भर में सबसे ज्यादा मसाले भारत में उगाए जाते हैं. भारत के कई शहर मसालों के लिए खास तौर पर मशहूर हैं.
Published at : 11 Mar 2025 05:29 PM (IST)
और देखें
























