एक्सप्लोरर
चेक साइन करते वक्त पैसे लिखने के बाद अंत में क्यों लिखा जाता है ONLY? जानें वजह
चेक साइन करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. एक छोटी सी गलती से चेक क्लियर नहीं हो पाता है. बैंक रिजेक्ट कर देता है. क्या आपको पता है कि अमाउंट के लास्ट में Only क्यों लिखा जाता है?
चेक साइन करते वक्त पैसे लिखने के बाद अंत में क्यों लिखा जाता है ONLY?
1/3

चेक पर only या मात्र लिखने के पीछे की वजह है आपके पैसे को सुरक्षित रखना. दरअसल, जब आप चेक पर पैसे भर के उसके अंत में मात्र या फिर Only लिख देते हैं तो कोई भी व्यक्ति उसमें और अमाउंट नहीं बढ़ा सकता है.
2/3

हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि अगर आप चेक पर only नहीं लिखेंगे तो आपका चेक मान्य नहीं होगा. बैंक किसी को भी इसके लिए बाध्य नहीं करता. हालांकि, अपनी सुरक्षा के लिए हर ग्राहक ऐसा करता है.
3/3

चेक पर only या मात्र लिखने के पीछे की वजह है आपके पैसे को सुरक्षित रखना. दरअसल, जब आप चेक पर पैसे भर के उसके अंत में मात्र या फिर Only लिख देते हैं तो कोई भी व्यक्ति उसमें और अमाउंट नहीं बढ़ा सकता है और आपका पैसा सुरक्षित रहता है.
Published at : 21 Oct 2023 08:30 PM (IST)
और देखें























