एक्सप्लोरर
गर्मियों में इन ट्रिक्स से बचा सकते हैं बिजली का बिल, जान लें तरीका
गर्मियों में जैसे जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे वैसे बिजली का मीटर भी दौड़ने लगता है. AC, कूलर, फ्रिज और पंखे सब मिलकर बिजली का बिल आसमान पर पहुंचा देते हैं.
गर्मियों में बिजली का बिल सबका बजट हिला देता है लेकिन कुछ छोटे छोटे स्मार्ट तरीके अपनाकर आप बिलकुल असानी से बिजली का बिल घटा सकते हैं.
1/6

AC चालू करने से पहले सीलिंग फैन चलाकर हवा फैलने दें. इससे कम टाइम में ठंडक फैलेगी और AC को कम चलाना पड़ेगा.
2/6

कम टेम्परेचर मतलब ज्यादा बिजली खपत. 24-26°C पर चलाने से बिजली बचेगी और शरीर को भी आराम मिलेगा.
3/6

अगर AC लेना हो तो इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला या BEE का 5 स्टार रेटिंग वाला मॉडल ही चुनें. ये 30-40% तक बिजली बचाता है.
4/6

धूल से पंखे की स्पीड कम होती है, जिससे कमरे में ठंडक कम फैलती है इसलिए जितना हो सके पंखे की ब्लेड साफ रखें. साफ पंखे ज्यादा कूलिंग देते हैं.
5/6

हर बार दरवाजा खोलने पर कंप्रेसर फिर से चालू होता है और बिजली खपत बढ़ती है. इसलिए फ्रिज का दरवाजा भी बार बार न खोलें, जिससे बिजली की खपत कम हो सके.
6/6

चार्जर, टीवी, वाई-फाई जो चीजें यूज नहीं हो रहीं, उन्हें सिर्फ बंद नहीं, बल्कि unplug भी कर दें. स्टैंडबाय में भी बिजली जाती है.
Published at : 14 Apr 2025 04:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























