एक्सप्लोरर
रिजर्वेशन के फॉर्म में सिर्फ छह लोगों का हो सकता है टिकट, सात लोगों को जाना है तो कैसे होगी बुकिंग?
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, रेलवे एक फॉर्म या पीएनआर पर छह टिकट बुक करने की ही अनुमति देता है. इससे ज्यादा लोगों की बुकिंग एक पीएनआर पर नहीं हो सकती है.
भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं. रेलवे अपने यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहता है. रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए कई नियम भी बनाए हैं, जिसमें टिकट बुक करने से लेकर यात्रा नियम भी हैं.
1/6

ट्रेन से यात्रा करने के लिए अगर आप रिजर्वेशन कराते हैं तो आपको इसके नियमों से वाकिफ होना चाहिए. अगर आप रेलवे के नियमों को नहीं जानते हैं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है.
2/6

कई बार लोग ट्रेन से सफर के लिए ग्रुप में रिजर्वेशन कराते हैं. नियमों के मुताबिक, रेलवे एक फॉर्म या पीएनआर पर छह टिकट बुक करने की ही अनुमति देता है.
3/6

मान लीजिए आपके ग्रुप में सात लोग हैं, तो ऐसे में आप एक पीएनआर पर सातवें व्यक्ति का टिकट बुक नहीं कर सकते हैं. हालांकि, आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.
4/6

अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं, तो आपको दूसरे पीएनआर पर सातवें व्यक्ति का टिकट बुक करना होगा. इस तरह ऑफलाइन टिकट बुक कराने के लिए रिजर्वेशन विंडो पर आपको सातवें व्यक्ति के लिए अलग से फॉर्म लेना होगा.
5/6

हालांकि, अगर आपके ग्रुप में और भी ज्यादा लोग हैं. मान लीजिए आप 50 लोगों का रिजर्वेशन एकसाथ कराना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन टिकट नहीं बुक कर सकते हैं.
6/6

इसके लिए आपको रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा. ग्रुप रिजर्वेशन के लिए आपको चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर (CRS) या वाणिज्य प्रबंधक को आवेदन देना होगा. इसमें आपको सामूहिक यात्रा की जानकारी देनी होगी.
Published at : 27 Mar 2025 08:55 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























