एक्सप्लोरर
पीएम उज्ज्वला योजना में इन महिलाओं को मिलता है फ्री गैस सिलेंडर, आवेदन के लिए ये डाॅक्यूमेंट जरूरी
पीएम उज्ज्वला योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं. जान लीजिए किन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत. क्या है योजना में लाभ लेने की पात्रता?
केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की योजनाओं का लाभ देश की करोड़ों महिलाओं को मिलता है. इनमें से सरकार की बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं जिनका महिलाओं की रोजमर्रा की जिंदगी आसान होती है.
1/6

महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार अलग-अलग मौकों पर नई योजनाएं लाती रही है. इन योजनाओं का मकसद घर-घर तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाना है. ताकि महिलाएं और परिवार दोनों को लाभ मिल सके.
2/6

पिछले कुछ सालों में महिलाओं की मदद के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं. इनका सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण और गरीब वर्ग की महिलाओं को मिलता है. पहले ग्रामीण इलाकों में मिट्टी के चूल्हों पर खाना बनता था.
3/6

लेकिन अब सरकार की पीएम उज्ज्वला योजना के चलते गांव में भी महिलाओं के पास गैस चूल्हे पहुंच चुके हैं. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन और सिलेंडर दिया जाता है. इसका फायदा उन परिवारों को मिलता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और गैस कनेक्शन लेने में सक्षम नहीं हैं.
4/6

पीएम उज्ज्वला योजना के लिए महिलाओं को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं. इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे कागजात शामिल हैं. इन्हीं के आधार पर आवेदन स्वीकार किया जाता है.
5/6

अगर आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहती हैं तो नजदीकी गैस एजेंसी या ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार की ओर से गैस कनेक्शन और सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है.
6/6

आपको बता दें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक परिवार की एक ही महिला को लाभ मिल सकता है. योजना के तहत सिर्फ वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिनके नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन मौजूद नहीं है. आपको बता दें योजना के लिए बीपीएल कार्ड होना भी जरूरी है.
Published at : 05 Sep 2025 05:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























