एक्सप्लोरर
रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सरकार ने खोल दिया खजाना, जानिए कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ?
छोटे कारोबारियों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सरकार की एक अहम योजना को आगे बढ़ाया गया है. इससे लाखों लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. जानें कौनसी है यह योजना और कैसे मिलेगा इसमें लाभ.
केंद्र सरकार समय-समय पर समाज के अलग-अलग तबकों के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती है. इनमें किसानों, गरीब परिवारों, महिलाओं और छोटे कारोबारियों तक सभी को शामिल किया जाता है. हाल ही में सरकार ने एक ऐसी योजना की अवधि बढ़ाई है. जो रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे विक्रेताओं के लिए चलाई जा रही है.
1/6

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि यानी पीएम स्वनिधि योजना जून 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू हुई थी. उस समय छोटे दुकानदारों और ठेले-पटरी वालों का बिजनेस सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. इसी वजह से इस योजना की शुरुआत हुई. ताकि उन्हें दोबारा खड़ा होने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल सके.
2/6

कई बार इस तरह के छोटे कारोबारियों को अपने बिजनेस के लिए तुरंत पैसों की जरूरत होती है. लेकिन बैंकों से लोन लेना आसान नहीं होता. ऐसे में सरकार की इस खास योजना ने लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत दी है. इसकी मदद से वे बिना ज्यादा झंझट के कम ब्याज दर पर लोन हासिल कर पा रहे हैं.
Published at : 29 Aug 2025 09:12 AM (IST)
और देखें

























